मध्य प्रदेश

Patwari in Damoh : बुंदेलखंड से पलायन नहीं रोक पाए भाजपा सांसद

रंजीत अहिरवार.
दमोह.BDC NEWS 22 april 2024

Patwari in Damoh : भाजपा के लोग कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, पर मैं कहता हूं कि इंजन ने रेल छोड़ दी है। 35 वर्षों से भाजपा सांसद की जीत होती आ रही है, पर आज तक ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जिससे बुंदेलखंड के लोगों का पलायन रुक सके


कुंडलपुर में बाबा के दर्शन किए

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दमोह लोकसभा के प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी के पक्ष में तेंदूखेड़ा में आमसभा को संबोधित किया। इससे पहले पटवारी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ कुंडलपुर पहुंचकर बड़े बाबा के दर्शन किए। तेंदूखेड़ा में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी टिकाऊ है जबकि दूसरा बिकाऊ है। अब फैसला आपको करना है।


एक तरफ लोभी, दूसरी तरह लोधी है

पटवारी ने कहा कि एक तरफ लोभी है और दूसरी तरफ लोधी। अब आपको फैसला करना है कि किसको चुनना है। 2014 के लोकसभा के चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी अच्छे दिनों की बात करते थे। अच्छे दिन किसके आए, काला धन वापस क्यों नहीं आया। जिन कंपनियों को ठेका चाहिए है भाजपा के खाते मे पैसा डाल देता है उसको ठेका मिल जाता है। नरेंद्र मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं उनकी किसी बात में सच्चाई नहीं है। दमोह के पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को विधानसभा का चुनाव लड़वाया वे जीतने के बाद सैकड़ों गाड़ियों से भोपाल पहुंचे कि पर्ची मेरी निकलने वाली है मैं मुख्यमंत्री बनूंगा पर पर्ची दूसरे की निकाल दी और प्रहलाद पटेल चुपचाप बैठे रहे


भाजपा सांसद ने खुद का विकास किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा कि एक कांग्रेस का प्रत्याशी है जो ईमानदार है। दूसरी तरफ भाजपा के उम्मीदवार हैं उनके बारे में मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। क्षेत्र के लोग सब जानते हैं। दमोह से अभी तक जो लोग सांसद रहे उन्होंने क्षेत्र का विकास नहीं खुद का विकास किया है। उन्होंने कहा एक तरफ ईमानदार प्रत्याशी है और दूसरी तरफ बिकाऊ प्रत्याशी है। अब फैसला आप लोगों को करना है।


ईमानदार का साथ दोगे तो लाभ होगा

राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि ईमानदार व्यक्ति का साथ दोगे तो लाभ होगा। यदि संविधान को बचाना है तो कांग्रेस को वोट दो, क्योंकि भाजपा सरकार केंद्र में बनते ही संविधान बदलने की बात कह रही है। इसलिए यदि संविधान बचाना है तो कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट करें।

मैं गरीब किसान का बेटा हूं

कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह ने कहा कि मैं गरीब किसान का बेटा हूं मुझे एक बार अवसर दें मैं बताऊंगा सांसद क्या कर सकता है और कभी धोखा भी नहीं करूंगा। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, पर मंहगाई दोगुनी हो गई। कांग्रेस ने कर्ज माफ किया, पर भाजपा ने गेहूं खरीदी समर्थन मूल्य का वादा पूरा नहीं किया।

चर्चा है… कांग्रेस नेताओं ने संविधान बचाने की बात खू की, लेकिन नगर में स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना भूल गए। संविधान की दुहाई देने वाले बाबा साहिब की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित करते तो संविधान को लेकर उनकी बातें समझ में आतीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *