Education

NEET UG 2024 Dress Code Guidelines ; एग्जामनेशन सेंटर में जाने से पहले जरूरी पढ़ें

नई दिल्ली BDC NEWS भूमिका 04 May 2024

(NEET UG 2024 Dress Code Guidelines). नीट यूजी 2024 परीक्षा 05 मई 2024, रविवार को होगी। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम के लिए करीब 24 लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। चलिए हम आपको बताते है NTA ने क्या दिशा निर्देश जारी किए हैं।

नीट यूजी 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड (NEET UG Admit Card 2024) एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

NEET UG 2024 Guidelines: नीट यूजी 2024 गाइडलाइंस

  • अभ्यर्थी को नीट यूजी एडमिट कार्ड पर दर्ज रिपोर्टिंग/ एंट्री टाइम पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
  • एग्जाम सेंटर के गेट बंद होने के बाद परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा खत्म होने से पहले परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
  • पेपर खत्म होने के बाद एग्जामिनर की अनुमति लेकर बाहर निकलना होगा।
  • सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। साथ ही उस पर लिखे निर्देशों को पढ़ लें, इनका पालन करना अनिवार्य होगा।

नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड में तीन पेज होंगे

  1. एग्जाम सेंटर पर सेल्फ डिक्लेयरेशन यानी अंडरटेकिंग फॉर्म
  2. पोस्टकार्ड साइज फोटो
  3. अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
  • अगर किसी धार्मिक वजह से आपको कोई खास अटायर पहनना है तो उसकी जानकारी भी केंद्र को एडवांस में देना होगी।
  • किसी भी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड, वैध आईडी कार्ड और जांच के बिना एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर में पानी की ट्रांसपेरेंट बोतल, अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए एक फोटो सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म के साथ एडमिट कार्ड की एक कॉपी, अंडरटेकिंग फॉर्म पर सभी जानकारी को साफ हैंडराइटिंग में भरें और पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट और स्क्राइब से जुड़े दस्तावेज (अगर एप्लिकेबल हो)
  • फोटो और हस्ताक्षर को निर्धारित जगह पर लगाएं। आपके बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए।
  • अपने साथ वैध आईडी कार्ड लेकर जाएं. बेहतर रहेगा कि आप आधार कार्ड/ ई-आधार/ राशन कार्ड/ आधार एनरोलमेंट नंबर (फोटो सहित) ले जाएं. इनके अलावा सरकार द्वारा जारी किए गए अन्य वैध आईडी कार्ड, जैसे पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ 12वीं बोर्ड एडमिट या रजिस्ट्रेशन कार्ड/ स्कूल आईडी (फोटो सहित) को भी वरीयता दी जा सकती है. अन्य आईडी या फोन में खींची गई उनकी फोटो को मान्यता नहीं दी जाएगी.
  • पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य है.
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन जैसी कोई भी पर्सनल चीज साथ लेकर न जाएं।
  • परीक्षा हॉल या केंद्र के अंदर रफ वर्क के लिए खाली शीट उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी. टेस्ट बुकलेट पर उपलब्ध खाली जगह पर ही रफ कार्य करना होगा.
  • पेपर खत्म हो जाने के बाद अपनी ओएमआर शीट (ओरिजिनल और ऑफिस कॉपी, दोनों) जमा करना न भूलें। ध्यान रखें कि आपके द्वारा जमा की गई शीट पर आपके और एग्जामिनर, दोनों के स्पष्ट हस्ताक्षर हों.
  • परीक्षा के पहले घंटे और आखिरी आधे घंटे में किसी भी परीक्षार्थी को बायो ब्रेक नहीं दिया जाएगा.
  • एंट्री के समय बायोमेट्रिक अटेंडेंस और जांच के साथ ही बायो ब्रेक के बाद एग्जाम हॉल के अंदर एंट्री के टाइम फिर से अटेंडेंस और जांच की अनिवार्यता है।
  • अगर कोई अभ्यर्थी नकल करते हुए या किसी और की जगह पर पेपर देते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *