Education

MP Board Result 2024 5th‌- 8th ; 8वीं में 87.71% पास और 5वीं में 90.97% बच्चे हुए पास

Published by : Bhumika
भोपाल. BDC NEWS 23 April 24

मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार यानी 23 अप्रैल 2024 को पांचवी और आठवीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा के नतीजे का ऐलान कर दिया है। पांचवीं का रिजल्ट रिजल्ट 90.97% और आठवीं का 87.71 % रहा है। ग्रामीण बच्चों ने शहरी बच्चों से बेहतर किया है। पांचवीं और आठवीं के रिजल्ट सबसे बड़ी बात यह है कि नरसिंहपुर जिला टॉप पर रहा है। यहां पांचवीं का रिजल्ट 98.72% और आठवीं का 98.35% परिणाम रहा है।

खास

  • पांचवी कक्षा के शासकीय स्कूल के 91.53% बच्चे पास हुए है
  • अशासकीय स्कूल के 90.18% बच्चे पास हुए
  • मदरसों का 73.26 % बच्चे पास हुए
  • आठवीं कक्षा में शासकीय स्कूल में 86.22% बच्चे पास हुए
  • अशासकीय स्कूल के 90.60 % बच्चे पास हुए
  • मदरसा के 67.40% बच्चे पास हुए
  • जो बच्चे पास नहीं हुई है उनके लिए मई के अंतिम सप्ताह में सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • पांचवी में बालिकाओं का उत्तीर्ण होने का 92.41% और बालक का 89.62% रहा। आठवीं कक्षा आठवीं में 89.56 % बालिकाएं पास हुई हैं। 85.94 % बालक पास हुए हैं।


मदरसे सरकारी-प्राइवेट स्कूल से पीछे

कक्षा पांच की बात करें तो सरकारी स्कूलों का रिजलट 91.53% और प्राइवेट का 90.18% रहा है। मदरसे का 73.26% रिजल्ट आया है। कक्षा आठवीं में सरकारी स्कूलों का 86.22%, प्राइवेट स्कूलों का 90.60% तथा मदरसों का 67.40% रिजल्ट आया है।


कक्षा 8वीं : संभागवार रिजल्ट

इंदौर- 92.80 %
नर्मदापुरम -90.59 %
जबलपुर- 90.46 %
चंबल- 90.28 %
भोपाल- 88.77 %
ग्वालियर- 88.33 %
शहडोल- 87.63 %
उज्जैन- 86.64 %
रीवा- 83.79 %
सागर- 78.29 %

कक्षा 5वीं : संभागवार रिजल्ट

शहडोल- 94.74%
इंदौर- 94.31%
चंबल – 94.22%
जबलपुर- 93.99%
नर्मदापुरम – 93.94%
ग्वालियर – 91.14%
भोपाल – 90.18%
रीवा – 89.12%
उज्जैन – 88.21%
सागर- 83.36 %

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *