संत नगर बुलेटिन @ BDC NEWS 7 PM 23 April 2024
संत हिरदाराम नगर की खबरों के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार. हर शाम 7 बजे अपडेट करता BDC NEWS @ 7PM
हेल्प इज इंडिया ने किया सम्मानित
संतनगर.BDC NEWS
जरूरतमंद बुजुर्गों की सेवा करने वाली संस्था हेल्प इज इंडिया को सहयोग राशि देने वालीं नवनिध स्कूल की छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मिश्रा ने कहा बुजुर्गों व बेसहारा लोगों के लिए हर साल नवनिध की छात्राएं बड़ी राशि देती हैं, जिससे बुजुर्गों का इलाज एवं उनकी उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति होती है। उन्होंने कहा बचपन से जरूरतमंदों की सेवा का संस्कार विद्यालय में डालने का कार्य अनुकरणीय है। ‘हेल्प एज इंडिया’ ने सर्वाधिक दानराशि देने वाली प्राइमरी की छात्रा काव्या रामरख्यानी, नीवि जैन, याशिका सतनकर को स्मृति चिह्न प्रदान किए। विद्यार्थियों को दान देने के लिए प्रेरित करने वाली शिक्षिकाओं में अंजलि वार्ष्णेय, अदिति खंडकर एवं लता पेसवानी को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्राचार्य अमृता मोटवानी को प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया।
आरोग्य केन्द्र में छह दिनी आवासीय शिविर
संतनगर . BDC NEWS
आरोग्य केन्द्र में आयोजित “रोग निवारण एवं प्रशिक्षण मासिक शिविर की श्रंखला में छह दिवसीय शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ, जो आर सी एम ग्रुप के लिए आयोजित किया गया है। ग्रुप के भागचंद छाबडा भीलवाडा भी शिविर में शामिल हैं। शिविर के पहले दिन शिविरार्थियों का पंजीयन एवं परामर्श प्राकृतिक चिकित्सकों द्वारा किया गया। छह दिनों तक स्वानुशासन एवं आहार से शारीरिक दिक्कतों को दूर किया जाएगा।
बच्चों ने किया हनुमान चालीसा
संतनगर. BDC NEWS
संस्कार स्कूल के एक हजार बच्चों ने हनुमान जयंती पर हर मंगलवार को संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया। वैसे विद्यालय में हर मंगलवार को चालीसा पाठ की परंपरा है, जिसके चलते बच्चें और शिक्षक-शिक्षिकाएं हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। चालीसा पाठ में समाजसेवी सुभाष भावनानी, प्रबंध समिति के पदाधिकारी सुशील वासवानी, बसंत चेलानी, चन्दर नागदेव, सदस्य गुलाब सेजवानी, एम.आई.सदस्य राजेश हिंगोरानी, महानगर बैंक के सी.ई.ओ. प्रकाश आसुदानी ने भी चालीसा का पाठ किया।
निबंध प्रतियोगिता में सौम्या प्रथम
संतनगर.BDC NEWS
संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज के केंद्रीय पुस्तकालय ने विश्व पुस्तक दिवस पर ‘मेरी प्रिय पुस्तक’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें सौम्या सक्सेना प्रथम, तथिर फातिमा द्वितीय एवं अदिति सैनी तृतीय स्थान पर रहीं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. डालिमा पारवानी ने इस कहा कि छात्राओं में पुस्तकों के प्रति रूचि होना महत्वपूर्ण है। यह हमारे व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती है।
शत प्रतिशत रहा रिजल्ट
संतनगर. BDC NEWS
साधु वासवानी स्कूल का पांचवीं व आठवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा आठवीं में कुल 112 व कक्षा पाचवीं में 133 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें सभी विद्यार्थियों सफलता हासिल की। शिक्षाविद विष्णु गेहानी बच्चों को सफलता के लिए बधाई दी है।\