ट्रैफिक … चार को इन रास्तों पर रहेगा बदलाव
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
दुर्गा प्रतिमा एवं जवारे विर्सजन शहर के प्रमुख घाटों प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, हताईखेड़ा डेम एवं संतनगर पर प्रांरभ हो जाएगा। इन घाटों के आसपास 04 अक्बटूबर को सामान्य से अधिक यातायात दबाव रहेगा। साथ ही संत हिरदाराम नगर में दुर्गा प्रतिमाओं का चल समारोह एवं विर्सजन मंगलवार को होगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी।
शहर के प्रमुख घाटों प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, खटला पुरा, हताईखेड़ा डेम एवं बैरागढ के आसपास सामान्य से अधिक यातायात दबाव रहेगा। अतः कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
- संतनगर विर्सजन स्थल
- हलालपुरा बस स्टैण्ड से इंदौर, सीहोर की ओर जाने वाले बडे़, भारी,मध्यम एवं लोक परिवहन वाहन लालघाटी, गांधीनगर, मुबारकपुर, खजूरी बायपास होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
- इंदौर, सीहोर की ओर से हलालपुरा बस स्टैण्ड, शहर की ओर आने वाले बडे़, भारी,मध्यम एवं लोक परिवहन वाहन खजूरी बायपास, मुबारकपुर, गांधीनगर, लालघाटी होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
- भोपाल शहर से इंदौर, सीहोर की ओर जाने वाले मध्यम वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, नीलबढ, रातीबढ़, झागरिया होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
- इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल शहर में आने वाने माध्यम वाहन झागरिया, रातीबढ़, नीलबढ, भादभदा चैराहा, होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
- यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340