फ्लाइट लेट हुई तो भोपाल एयरपोर्ट पर हुआ गरबा

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
राजधानी भेापाल में जहां झांकि स्थलों पर मां की भक्ति में भक्त लीन है वहीं भोपाल के राजाभोज विमानतल पर एक अनूठा नजरा देखने को मिला। यहां इंडिगो की उड़ान लेट होने पर यात्रियों, फ्लाइट के स्टाफ एवं सीआईएसएफ के अधिकारियों ने गरबा किया
दरअसल इंडिगो की अहमदाबाद फ़्लाइट संख्या 6 E 7569 फ्लाइट लेट हो गई थी। फ्लाइट के लेट होने पर आमतौर पर यात्री गुस्से का इजहार करते हैं, लेकिन लाउंच में बैठे पैसिजर्स और एयर पोर्ट स्टाफ गरबा करने लगा। म्युजिक सिस्टम पर जमकर गरबा किया। शुरूआत चार पैंसीजर से हुई, लेकिन स्टाफ भी खुद को रोक न सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *