शांति समिति.. पुलिस की पाबंदियां गिनाई जोनल अधिकारी ने
भोपाल. रीतेश नाथानी
त्योहार से पहले पुलिस, समाजसेवियो और जनप्रतिनिधि एक साथ बैठते हैं। मकसद पुलिस अधिकारी अपनी पाबंदियां बताते हैं और निगम अधिकारी अपनी व्यवस्थाओं संबंधी जानकारी रख्ते हैं। शुक्रवार को संत हिरदाराम नगर थाने में पुलिस ने शांति समिति की बैठक बुलाई, लेकिन दिलचस्प बात रही पुलिस की पाबंदियां गिनाने का काम जोनल अधिकारी ने कर डाला, जबकि बैठक में पुलिस के आला अधिकार भी मौजूद रहे। दुर्गोत्सव के दौरान मार्ग बंद न हो कहने में पुलिस ने देर कर दी, कई स्थलों पर झांकियां सड़क पर आकार ले चुकी हैं।
हिरदाराम नगर थाने हुई शांति समिति की बैठक में शुरूआत भाषण एसीपी अंतिमा समाधिया ने दिया। । उन्होंने कहा सभी झांकी स्थलों पर स्थान छोड़ा जाना जरूरी है। अपराधिक किस्म की कोई भी गतिविधि झांकी स्थल पर नहीं होना चाहिए। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल वीधानी ने कहा कि दो साल बाद दुर्गा उत्सव मनाया पुराने उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। दिलचस्प बात यह रही बैठक में बोलने के लिए उठे जोनल अधिकारी ने विसर्जन के दौरान होने वाली क्रेन और अन्य व्यवस्थाओं की बात तो कम की, लेकिन पुलिस के प्रतिबंध गिनाने में ज्यादा वक्त लगाया।
लाउड स्पीकर को लेकर बात
दुर्गोत्सव के समय रात 10 बजे पर लाउड स्पीकर नहीं बजाए जाने की पाबंदी पर एक आयोजन समिति के गोपाल उधानी ने का तर्क था रात में शयन आरती के समय अनुमति दी जानी चाहिए, जिस पर पुलिस ने शयन आरती बिना माइक के हो सकती है। वहीं, बी वार्ड में झांकी समिति के अध्यक्ष महेश आहूजा ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी की किसी को लाउंड स्पीकर से परेशानी न हो।
जनप्रतिनिधि रहे नदारद
बैठक में एमआईसी मेबर राजेश हिंगोरानी न तो खुद आए न किसी प्रतिनिधि को भेजा। वार्ड दो की पार्षद कुसुम चतुर्वेदी भी नहीं आई। वार्ड पांच के पार्षद अशोक मारन ने झांकी समितियों से आग्रह किया दुर्गोत्सव के समय केवल भजन ही बजाएं जाएं।