91 करोड़, हुजूर के 76 गांव और 24 महीने

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

हर घर, जल योजना को 24 माह में पूरा करने का दावा.. डेढ़ लाख की आबादी की जल समस्या का स्थायी निदान होगा.. विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने प्रयास गिनाएं.. योजना का पूरा खाका रखा …. चार दशक पुरानी है पानी की समस्या

भोपाल.भोपाल डॉट कॉम
हर घर नल-जल योजना में हुजूर विधानसभा क्षेत्र के 76 गांवों की डेढ़ लाख की आबादी को 24 महीने में चार इमली के पॉश इलाके की तरह पानी मिलने लगेगा। 91 करोड़ की लागत से यह योजना जमीन पर उतरेगी।
योजना को लेकर शुक्रवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात की। शर्मा ने बताया कि केरवा डेम से पाइप लाइनों के जरिये 76 गाँवो के हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा, जिसके लिए 4.86 एमसीएम पानी रिजर्व किया गया हे। केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन एवं मध्यप्रदेश सरकार के अंशदान से यह पैसा खर्चा किया जाएगा । योजना के दायरे में आने वाले ज्यादातर वह गांव है, बारिश में जिनसे हमारे जल स्रोतों में पानी आता है। वहां की फसल नष्ट भी होती है, लेकिन वहीं पानी को तरसते हैं। टैंकरों के जरिये पानी सप्लाई होता है।
काम हुआ, लेकिन कारगर नहीं
ऐसा नहीं है कि इन क्षेत्रों में पेय जल को लेकर कोई काम नहीं हुआ परंतु वॉटर लेवल नीचे चले जाने से इन गाँवो की पेय जल योजना बंद हो जाती है । उक्त गाँवो के नागरिक विगत 4 दशक से पेय जल समस्या से जूझ रहे थे । इन क्षेत्रों की मुख्यमंत्री नल जल योजना की उपलब्ध पानी की टंकियों एवं अन्य संसाधनों को जोड़ते हुए केरवा ग्राम जलापूर्ति योजना बनायी गयी है ।
असंभव लग रहा था पहले
अधिकारियों ने केरवा के जो आंकड़े सामने रखे थे, उससे ऐसा लगा था कि शायद गांव को पानी देना असंभव होगा। बारीकी से विचार करने पर नगर निगम भोपाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने अध्ययन कर केरवा से जल आवंटन की बात कही।


योजना एक नजर में

  • 50 हज़ार से 2.5 लाख लीटर की 14 नयी टंकियों एवं 29 पुरानी टंकियों को योजना में शामिल किया गया है
  • इंटक वेल के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं लगभग 190 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जाएगी
  • योजना आधुनिक रूप से लैस है लीकेज एवं अन्य समस्याओं को नवीनतम तकनीकी सिस्टम स्काडा के माध्यम से रखा जाएगा
  • हर योजना के बाद नगर निगम सीमा में शामिल होने के बाद भविष्य में किसी योजना की जरूरत नहीं पड़ेगी

इन 76 गाँवो के हर घर तक पहुंचेगा नल से जल

आमला, अमरपुरा, अमरावत कला, बड़झिरी, बकानिया, बंदोरी, बरखेड़ा नाथू, बरखेड़ा सालम, बावड़ी खेड़ा, बेरखेड़ी बाजयाफ्त, भानपुर, भोजनगर, बोरदा, बोरखेड़ी, छापरी, देहरिया कला, धामनिया, दुबड़ी, फतेहपुर डोबरा, गोल, हथाईखेड़ा, ईटखेड़ी छाप, जाट खेड़ी, झागरिया खुर्द, कजलास, कल खेड़ा, कालापानी, कल्याणपुर, खड़ बमुलिया, खजूरी सड़क, खामला खेड़ी, खांडावड, खार खेड़ी, खारपा, खारपी, खेतला खेड़ी, खोकरिया, खुरचनी, कौड़ी, कोडिया, कोटरा, कुशलपुरा, लखापुर, महा बडिया, महुआ खेड़ा, माली खेड़ी, मेंडोरा, मेंडोरी, मिट्ठू खेड़ी, मुंडला, मुगालिया छाप, नांदनी, नरेला, फंदा कला, फंदा खुर्द, पिपलिया धाकड़, पिपलिया रानी, रसूलिया पठार, रसूलिया घाट, रसूलिया गोसाई, रतनपुर, रातीबड़, साइस्ता खेड़ी, समसपुरा, सरवर, सेमरी बाजयाफ्त, सेवनिया, शोभापुर, सिकंदराबाद, सुरैया नगर, टीला खेड़ी, थुआखेड़ा और तूमड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *