CM शिवराज का स्टॉइल, मंच से अफसर को किया सस्पेंड
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
मंच से अफसर को सस्पेंड करने के तेवर CM शिवराज सिंह Shivraj Singh Chauhan के मंच से देखने को मिले। मौका था डिन्डौरी जिले के ग्राम जोगी टिकरिया का। जहां सीएम ने एक कार्यक्रम में अफसर को मंच पर बुलाकर सवाल-जवाब भी किए।
सीएम के गुस्से की वजह…सीएम ने कहा, पहला सवाल किया उज्जवला के कार्ड क्यों नहीं बने अब तक ? कार्ड गैस एजेंसी वाले को बनाना था कि आपको बनाना था यह बताओ, क्लियर करो पहले ? आपका क्या काम है यह बताओ कैसे गैस एजेंसी वाले कार्ड नहीं बना रहे ? जनवरी लॉस्ट से अब सितंबर हो गया मैं यह पूछ रहा हूं कि 70 हजार में से 30 हजार कार्ड ही क्यों बने, कब तक काम चलेगा ? ऐसे लोगों को सस्पेंड करो, यह कोई काम करने का तरीका होता है, सस्पेंड करो इन्हें। आयुष्मान कार्ड की योजना के बारे में इन्हें पता ही नहीं तो क्या मतलब है इनका? जाओ आप सस्पेंड, यह कोई काम करने का तरीका नहीं है. यह गैस एजेंसी वाले कौन-कौन है इनको भी देखो ? बता दें, सीएम शिवराज जोगी टिकरिया में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। लापरवाही को लेकर उनके निशाने पर जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकाराम अहिरवार रहे। सीएम के तेवर देखकर भीड़ ने तालिया बजाईं।
जनसेवा शिविर, रोड शो
जनसेवा शिविर के बाद सीएम शिवराज Shivraj ने रोड शो भी किया. उन्होंने बस स्टैंड में चुनावी सभा को संबोधित किया. मध्यप्रदेश में 46 नगरीय निकायों में मतदान को लेकर चुनावी सभा में सीएम के तेवर मिशन 2023 की शुरूआत माना जा रहा है। हालांकि इस पहले वह अपराधियों और भू माफिया को जमीन में गाढ़ देने की बात मंचों से कह चुके हैं। अफसरों को लेकर भी ऐसे तेवर उनके कई बार सामने आए हैं। माना जा रहा है अब विधानसभा चुनाव तक शिवराज फिल्म नायक के अनिल कपूर की स्टॉइल में नजर आएंगे। अनिल कपूर तो फिल्म में एक दिन का सीएम बना था, शिवराजजी तो सबसे लंबे समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड बना चुके हैं।