ज्ञान, भक्ति एवं कर्म की त्रिवेणी के संगम थे स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती- शिवराज

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को दी श्रद्धांजलि


नरसिंहपुर(झौंतेश्वर). भोपाल डॉट कॉम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंदजी सरस्वती की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की और पादुका पूजन किया। परमहंसी गंगा आश्रम झौंतेश्वर पहुँचे मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हुए। साथ ही द्वारका- शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती एवं बद्रिकाश्रम ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को माला पहना कर वस्त्र पट्टिका ओढ़ाई।
ज्ञान, भक्ति एवं कर्म की त्रिवेणी
मुख्यमंत्री ने कहा स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीजी ज्ञान, भक्ति एवं कर्म की त्रिवेणी के संगम थे। अल्पायु में ही वेद-वेदांगों, उपनिषदों एवं सनातन धर्म के सार का ज्ञान था। वे ज्ञान मार्गी भक्त और क्रांतिकारी कर्मयोगी थे। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में भी भाग लिया। उन्हें क्रांतिकारी संत के रूप में जाना जाता है। जेल की यातनाऍ सहीं। स्वामीजी विश्व कल्याण के साथ ही गरीब, दलित, शोषित एवं पीड़ितों के कल्याण के लिए सदैव काम करते रहे। स्वामी जी में दीन-दुखियों के प्रति करूणा का भाव सदैव रहा। उन्होंने आत्मा के मोक्ष और जगत कल्याण के लिए कार्य किया। उनकी तपस्या एवं साधना ने इस क्षेत्र को ऊर्जा स्थल बनाया है। वे निरंतर जन-जन के कल्याण में लगे रहे और सेवा के अनेक प्रकल्प प्रारंभ किये।
देश को जगाने का काम किया
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूज्य शंकराचार्य जी ने समान नागरिक संहिता, अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण और गौ-रक्षा जैसे विषयों पर हमेशा देश को जगाने का काम किया। पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने धर्म की जय, अधर्म के नाश, प्राणियों में सद्भावना और विश्व के कल्याण के लिए पूरा जीवन समर्पित किया। स्वामी जी ने झारखंड में विश्व कल्याण आश्रम हो या अलग-अलग राज्यों में जनजातियों के कल्याण के लिए भी काम किया। चिकित्सालय, विद्यालय, संस्कृत पाठशाला सहित अनेक सेवा कार्यों में भी वे सदैव सक्रिय रहे।
यह भी रहे मौजूद
केंद्रीय जल शक्ति, खाद्य प्र-संस्करण एवं उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा ने स्वामी स्वरूपानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पादुका पूजन किया। राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक श्री जालम सिंह पटेल, श्री अभिलाष मिश्रा ने भी स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *