भोपाल

सियासत की बिसात पर सिंधी, 11 को पीसीसी में सम्मेलन


भोपाल। रितेश नाथानी
कांग्रेस ने मिशन 2023 के लिए जाति समीकरण साधना शुरू कर दिए हैं। पहली बार पीसीसी में प्रदेशभर से सिंधियों को जुटाने के लिए सिंधी कल्याण समिति का प्रांतीय सम्मेलन बुलाया गया है, जिसमें 20 शहरों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

बता दे प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ ने इसी साल मार्च में‘’म.प्र.कांग्रेस राज्‍य स्‍तरीय सिंधी कल्‍याण समिति’’ का गठन किया था। जिसका पहला सम्‍मेलन 11 सितम्‍बर को 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगा, 20 शहरों के 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। समिति संयोजक दिनेश मेघानी ने BDC NEWS से चर्चा करते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ और विशिष्‍ट अतिथि पूर्व विधान सभा प्रमुख सचिव और सिंधी सेंट्रल पंचायत,भोपाल के अध्‍यक्ष भगवानदेव ईसरानी होंगे । सम्‍मेलन में प्रदेश के विभिन्‍न शहरों से विजयी 9 सिंधी कांग्रेस पार्षदों का सम्‍मान भी प्रदेशाध्‍यक्ष करेंगे।
सिंधी हितों की खातिर
28 सदस्‍यीय सिंधी कल्‍याण समिति का गठन सिंधी समाज के हितों के संरक्षण की दिशा में कार्य,समाज और पार्टी में उचित समन्‍वय स्‍थापित करनें,समाज को चुनावों और कांग्रेस संगठन में उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्‍व दिये जानें के उद्देश्‍य से किया गया है । समिति के संरक्षक इन्‍दौर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और समाज सेवी ईश्‍वरलाल झामनानी को बनाया गया है। श्री दिनेंश मेंघानी इसके प्रदेश संयोजक और सह संयोजक दतिया के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश गुलवानी हैं ।
सियासत की बिसात पर सिंधी
उल्‍लेखनीय है कि सिंधी विस्‍थापितों को धारित जमीन के पटटे देने का काम आज भी लंबित है,सिंधी भाषा के शिक्षकों के सभी पद समाप्‍त कर दिये गये हैं,प्रदेश के कई शहरों के नागरिकता के मामले मंत्रालय के गृह विभाग सहित इन्‍दौर और भोपाल में लंबित हैं । इस सभी समस्‍याओं के निराकरण सहित समाज के योग्‍य नेताओं को प्रदेश संगठन और आगामी चुनावों में उचित प्रतिनिधित्‍व देने की मांग भी प्रदेश अध्‍यक्ष से की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *