भोपाल

सेवासदन ने जरूरतमंदों की आंखों की ज्योति को परखा

हाइलाइट्स

  • अटलजी के जन्म शताब्दी वर्ष पर निशुल्क शिविर
  • टीबी अस्पताल परिसर में लगाया शिविर, फ्री चश्में दिए


भोपाल. BDC NEWS
सासंद आलोक शर्मा ने सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ने टी.बी अस्पताल परिसर में निःशुल्क दृष्टि दोष एंव नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया, यह शिविर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जन्म जयंती पर लगाया गया था, जिसमें 115 बाह्य नेत्र रोगियों के दृष्टि दोष और नेत्र रोगों की जांच की गयी। इनमें से 23 व्यक्तियों को मोतियाबिन्द की शिकायत पाई गयी जबकि 13 व्यक्ति अन्य नेत्र रोगों से पीड़ित पाये गये। सेवा सदन ने निर्धन वर्गों के दृष्टि दोष पीडितों को 36 चश्में मुफ्त प्रदान किये जबकि 50 रोगियों को निःशुल्क दवाइया प्रदान की।


सांसद आलोक शर्मा ने नेत्र रोगियों को चश्मों का वितरण किया। उन्होंने सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सेवा सदन के ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी, वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश कुकरेजा और अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *