संतनगर Update

ROB ‘विस्थापन के बाद ब्रिज’ कहने वालों को ब्रिज के नीचे मिला ठिकाना

हाइलाइट्स

  • – प्रशासन ने 148 दुकानदारों को जगह दी
  • – दुकानें बनाकर करेंगे कारोबार
  • -फाटक रोड के आंदोलन से निकली राह


भोपाल. रवि कुमार
संतनगर के फाटक रोड पर बन रहे फ्लाई ओवर सर्विस लेन के लिए जिन दुकानों को तोड़ा गया है, उनके विस्थापन के लिए प्रशासन ने ब्रिज के नीचे दुकान बनाने जगह दे दी है। बुधवार को 148 दुकानदारों को जगह आवंटित की गई।
व्यापारी ब्रिज के नीचे दुकानें बनाकर अपना कारोबार करेंगे। एसडीएम आदित्य जैन की देखरेख में प्रशासन ने चूना डालकर 148 दुकानों की मॉर्किंग कर दी है, दुकानदार 8/10 की दुकान बनाएंगे। ब्रिज के नीचे दोनों और दुकानों का आवंटन किया गया है। एक ओर 124 दूसरी ओर 124 दुकानें आवंटित की गई हैं। प्रशासन ने आवंटन का पूरा नक्शा तैयार करने के बाद आवंटन किया है। विस्थापन की मांग को लेकर दुकानदार आंदोलन कर रहे थे।

आवंटन के समय विकास मारण, पार्षद अशोक मारण, पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष माधु चांदवानी मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि आवंटित जगह पर दुकानदारों को नगर निगम जैसी दुकानें बनानी होंगी। इसके बाद जिस तरह के निर्देश शासन से मिलेंगे वैसा किया जाएगा। दुकान के मालिकाना हक वालों के नाम आवंटन किया गया है।

भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *