भोपाल

एयरपोर्ट को और बेहतर बनाने के लिए अथॉर्रिटी मेंबर ने चर्चा की, दिए निर्देश

हाइलाट्स

  • राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे एयरपोर्ट अर्थोरिटी इंडिया में मेंबर
  • एआरएफएफ टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया
  • यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश

भोपाल. रवि कुमार, BDC NEWS

Raja Bhoj Airport : राजाभोज विमानतल, भोपाल पर डॉ. शरद कुमार, सदस्य (प्रचालन), भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का आगमन हुआ। विमानपत्तन निदेशक, रामजी अवस्थी ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। विमानतल की एआरएफएफ टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

अपने दौरे के दौरान शरद कुमार ने हवाईअड्डे पर टर्मिनल बिल्डिंग, ऑपरेशनल एरिया, टेक्निकल ब्लॉक, इत्यादि का सघन निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं में सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सदस्य ने विमानतल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं जैसे टर्मिनल भवन रिकॉन्फ़िगरेशन न्यू MSSR भवन, न्यू फ़ायर स्टेशन इत्यादि का निरीक्षण तथा इन कार्यों की समीक्षा की। विमानपत्तन निदेशक ने उन्हें परियोजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी और एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

SHA क्षेत्र में नए शौचालय का उद्घाटन

इसके अलावा, उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरलाइंस, CISF, और अन्य हितधारकों के साथ बैठक कर हवाईअड्डे के संचालन में सुधार के लिए विभिन्न मुद्दों और संभावित उपायों पर चर्चा की।सदस्य (ऑपरेशन्स) ने SHA क्षेत्र में नए शौचालय का उद्घाटन भी किया। उनका यह दौरा भोपाल हवाईअड्डे के विकास और यात्रियों को बेहतर सेवाओं से जुड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *