भोपाल

रामेश्वर की धमकी… घुसने नहीं देंगे एमपी में मुन्नवर को

भोपाल। 13 दिसंबर 2021

मुन्नबर और कुणाल का शो भोपाल में कराने के दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर विधायक रामेश्वर शर्मा की प्रतिक्रिया आई है। शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा है कि जो श्रीराम और माता सीता का अपमान करते है ऐसे किसी भी राष्ट्र विरोधी- हिन्दू विरोधी का शो भोपाल क्या मध्यप्रदेश में नहीं होने दूंगा । शर्मा ने सवाल भरे लहजे में कहा है कि दिग्विजय सिंह तो पाकिस्तान के आतंकवादियों को घर बुलाकर बिरयानी खिलाने की चाहत रखते है तो क्या वो स्वीकार कर ली जाए ? नहीं ।

बता दें… दिग्विजय सिंह ने ट्‌वीट किया  है कि – मैं कुणाल तुम्हारे और मुन्नवर के लिए भोपाल में शो आयोजित करता हूँ। सारी ज़िम्मेदारी मेरी होगी। शर्त एक होगी, कॉमेडी का सब्जेक्ट केवल दिग्विजय सिंह होगा। इसमें तो संघियों को एतराज़ नहीं होना चाहिए!! आओ डरो मत!! अपनी सुविधानुसार तारीख़ व समय दो। तुम्हारी सभी शर्तें मंज़ूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *