रक्तदाताओं को सम्मानित किया नवरचना ने
प्रदेशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन करती है संस्था
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
सामाजिक संस्था नवरचना संस्थान ने अपने ब्लड डोनर का सम्मान किया गया। साल 2013 में शुरू हुए छोटे से प्रयास से संस्था पूरे मध्यप्रदेश में काम कर रही है। लोगों को आवश्यकता पर ब्लड उपलब्ध कराना और एक संगठित तरीके से ब्लड की उपलब्धता व प्रकृति के प्रति काम करने के लिए पूरे मध्यप्रदेश में जाना माना नाम है।
नवरचना संस्था के सचिव नीरव चतुर्वेदी ने बताया कि डेढ़ सौ से अधिक लोग जो भोपाल में उपलब्ध हो पाए हैं उन रक्तदाताओं का सम्मान किया गया, इसके अलावा प्लांटेशन का काम कर रहे हैं वॉलिंटियर्स का भी सम्मान किया गया। कोरोना के समय में भी संस्था द्वारा लगातार लोगों को प्रेरित कर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। पूरे मध्यप्रदेश में अब लोग नवरचना संस्था से जुड़ रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों की मानव सेवा करने का संकल्प के साथ संस्था लगातार काम कर रही है किसी भी प्रकार का कोई आर्थिक शुल्क न लेते हुए संस्था केवल मानव सेवा को अपना धेय बनाकर काम कर रही है।
नीरज चतुर्वेदी ने लोगों से आग्रह किया और खासकर कर युवा वर्ग से आग्रह किया है कि ब्लड डोनेशन जैसे पुनीत काम के लिए अधिक से अधिक संख्या में युवा संस्था से जुड़े, जिससे कि आने वाले समय में हम अधिक से अधिक लोगों की सेवा कर सके और पीड़ित मानवता के लिए नवरचना संस्था कुछ अच्छे प्रयास लगातार करती रहेगी।