जोश, हौसलों के आगे दिव्यांगता ने भरा पानी
रोटरी क्लब ऑफ भोपाल मिड टाउन का आयोजन
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
हौसलों के आगे दिव्यांगता पानी भरती है। यह साबित किया दिव्यांग बच्चों ने। राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम खेल विभाग के सहयोग से रोटरी क्लब मिड टाउन ने 20 विनर गेम का आयोजन किया था।
दिव्यांग बच्चों ने दिव्यांगता को हराकर व्हील चेयर रेस और लंबी कूद में अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता में छोटे बच्चों से लेकर बड़ो तक ने हिस्सा लिया। खेलो में दिव्यांग खिलाड़ियों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए लगभग 600 दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें खेल खेलना पसंद है और वह इसकी प्रैक्टिस भी करते हैं।
रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि हर साल दिव्यांग बच्चों के लिए विंटर गेम का आयोजन किया जाता है, हमारा उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को अपना हुनर दिखाने के लिए मंच प्रदान करना है।
यह रहे विजेता
बास्केटबॉल में एचआई श्रेणी में आशा निकेतन स्कूल के प्रतिभागियों का दबदबा रहा। बास्केटबॉल आईडी श्रेणी में चिंगारी ट्रस्ट के प्रतिभागियों विजेता रहे। लड़कों में पुष्कर यादव प्रथम, मनीष किंडो द्वितीय तथा आदित्य सिंह तृतीय रहे। यह सभी खिलाड़ी आशा निकेतन स्कूल के थे। लड़कियों की एचआई श्रेणी बॉस्केटबॉल में मीरा गौर प्रथम, प्रतिभा चौरसिया द्वितीय और तृतीय छवि रहीं। लड़कों में सूफियां प्रथम, हुफेजा द्वितीय और निखिलेश तृतीय स्थान पर आए। यह सभी खिलाड़ी चिंगारी ट्रस्ट के थे। लड़कियों में चिंगारी ट्रस्ट की दिशा तिवारी प्रथम, सना खान द्वितीय और निशा तृतीय स्थान पर रहे।
यह रहे मौजूद
रोटरियन जय सोभानी, राजेश नामदेव, अमित तनेजा, तरूणा तनेतजा, विधी सोभानी, संजीव निगम।