ली सुध….. संतनगर की सड़कों की “सेहत” के लिए नई तारीख

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

विधायक ने किया आदर्श मार्ग का निरीक्षण, नालों की सफाई के लिए खुद थामा फावड़ा


हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
संत हिरदाराम नगर की सभी सड़कों की मरम्मत और निर्माण की नई तारीख आई है। मई 2023 तक सड़कों के कायाकल्प करने की बात विधायक रामेश्वर शर्मा ने कही है। नाले-नालियों से पानी जमा होने के चले आदर्श मार्ग की बदहाली देखने आए शर्मा शर्मा ने नालियों में जमा गंदगी को साफ करने के न केवल निर्देश दिए, बल्कि खुद हाथ में फावड़ा थाम कर गंदगी को लेकर अपनी चिंता जताई। शर्मा ने कहा कि आदर्श मार्ग को पूरी तरह एक सा बनाया जाना है, बारिश और पानी जमा होने से हुए गड्‌ढों को खत्म करने से पहले एक पखवाड़े तक नालियों को सफाई करने अभियान चलाया जाएगा। वन ट्रा हिल्स से आने वाले पानी की निकारी व जमा होने वाले पानी के लिए कन्वर्ड बनाए जाएंगे। ए टू जेड सभी सड़कों को पूरी तरह मई माह ठीक कर दिया जाएगा, इस पर दो करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। विधायक के साथ एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी ने भी नाले से गंदगी निकाली।

विधायक के फावड़े ने जोनल अधिकारी और एमआईसी को दिखाया आईना


संतनगर में विधायक रामेश्वर शर्मा ने नालियों से गंदी साफ करने फावड़ा नहीं चलाया, बल्कि नगर निगम के जोन अमले के स्वच्छता के दावे पर फावड़ा चलाया। नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का आईना दिखाया है, उनकी सक्रियता पर सवालिया निशाना लगाया है। बता दे जोन बंटवारे के बाद वार्ड तीन, चार और पांच संत हिरदाराम जोन में बचे हैं। जनप्रतिनिधियों की बात करें तो एक जोनाध्यक्ष हैं, दूसरे एमआईसी सदस्य हैं। विपक्ष ने विधायक के फावड़ा चलाने पर कटाक्ष किया है। सोशल मीडया पर कहा है- बारिश के बाद नालों की याद गजब बात है। हालांकि विधायक पहले कह चुके हैं, जो काम नगर निगम के जनप्रतिनिधियां का है, वह काम भी मेरे पास आता है। लोगों का आरोप है नगर जोन प्रमुख साफ-सफाई, लाइट से ज्यादा निजी निर्माण कार्य स्थलों पर ध्यान देते हैं। फावड़ा उठाने से पहले विधायक नगर निगम के जिम्मेदारों को चमकाया नही, चलो विधायक का अपना मूड है।

ऐलिटेडेट कोरिडोर को लेकर चर्चा की
वहीं शर्मा ने इसाई कब्रिस्तान संतनगर के झूलेलाल विसर्जन घाट तक बने वाले कॉरिडोर के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से चर्चा की। विधायक ने कहा इसी माह कॉरिडोर के लिए टेंडर जारी होंगे। इस मार्ग को लालघाटी से जोड़ने की प्लॉनिंग है। तीन किलोमीटर के प्रस्तावित कोरिडोर में नीचे सड़क, ऊपर फ्लाई ओवर होगा, उसके ऊपर मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *