MP NEWS: ‘कांग्रेस का वोट से पहले नोट दो’ कैंपेन शुरू

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

BDC NEWS भोपाल

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जारी हुये एक वोट एक नोट कार्यक्रम के तारतम्य में आज राजधानी भोपाल में जिला (ग्रामीण), शहर कांग्रेस कमेटी, भोपाल द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रोशनपुरा चौराहे पर सभा और न्यू मार्केट में एक वोट एक नोट की अपील करते हुये की।

भाजपा सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के खाते फ्रीज किए गए एवं आईटी विभाग द्वारा 1823 करोड़ की जबरन वसूली का नोटिस देने के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय के पास रोशनपुरा पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल के नेतृत्व में तथा लोकसभा प्रभारी महेंद्र जोशी, लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी पटेल पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, संगठन महासचिव राजीव सिंह ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, ब्लॉक अध्यक्ष गण एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने एक साथ एकत्रित होकर न्यू मार्केट में जनता से ‘एक वोट एक नोट’ की अपील की।

जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल (शहर) के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना और जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल (ग्रामीण) के अध्यक्ष अनोखी पटेल के नेतृत्व में आयोजित एक वोट एक नोट कार्यक्रम के दौरान न्यू मार्केट में बड़ी संख्या में आम जनता और व्यापारी भाइयों ने कांग्रेस पार्टी की इस मुहिम का समर्थन किया और आर्थिक सहयोग देकर लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव को अपना समर्थन एवं आशीर्वाद देने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *