संतनगर बुलेटिन : BDC NEWS @ 7PM
संतनगर की खबरों के लिए सुबह इंतजार क्यों? हर शाम अपडेट करता BDC NEWS बुलेटिन
संतनगर। BDC NEWS
सिंधी पंचायत सुख, दु:ख में समाज के हर परिवार के साथ खड़ी रहती है। दशकों से पंचायत समाज की मुखिया के रूप में निस्वार्थ भाव से काम कर रही है। यह बात पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने कही। वे नवयुवक सभा में आयोजित पूज्य सिंधी पंचायत की साधारण सभा, होली मिलन और सम्मान समारोह में स्वागत भाषण दे रहे थे।
पंचायत महासचिव माधू चांदवानी ने पंचायत का प्रतिवेदन रखा। कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी ने आय-व्यय का ब्योरा रखा। इस अवसर पर कार्यक्रम में केन्द्रीय साहित्य अकेदमी द्वारा (सादो लिफाफों) पुस्तक पर अनुवादक पुरस्कार के लिए चुने जाने पर साहित्यकार भगवान बाबानी का सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश विधानसभा के उत्कृष्ट अधिकारी मोहन मनवानी का भी पंचायत की ओर से सम्मान किया गया। संतनगर के मोहनलाल शर्मा, नारायण शर्मा, जय शर्मा, नवीन शर्मा, मनीष शर्मा तथा वेट लिफिटिंग में उपलब्धि हासिल करने पर तनिषा आसनानी व मेडिकल क्षेत्र में डॉं. रोमा मूलचंदानी का शाल, श्रीफल एवं फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राकेश शेवानी, राज वाधवानी व लक्ष्मणदास बेलानी ने गीत पेश किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के विशिष्ठजन मौजूद रहे।
दो दिवसीय पारिवारिक सिंधी मेला 13-14 अप्रैल को (bhopalonline.org)