MP…. 31 हजार से ज्यादा जांचें, 5.1 फीसदी पॉजिटिव
भोपाल। BDC news
अनलॉक के पांचवे चरण में प्रदेश में कोरोना के आंकड़े सुकून देने वाले आ रहे है…बुधवार को कोरोना के 1639 नए मामले सामने आए। वहीं, 2228 मरीज ठीक भी हुए…हालांकि इलाज के दौरान 30 मरीजों ने दम तोड़ा…प्रअब तक एक लाख 40 हजार 307 मरीज मिल चुके हैं… एक लाख 20 हजार 266 मरीज ठीक भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुधवार को जारी बुलेटिन में प्रदेश में पहली बार 31, 725 सैम्पलों की जांच की।… जिसमंे कोरोना संक्रमण दर 5.1 फीसदी रही है। लंबे अरसे बाद कोरोना संक्रमण दर अपनी पुरानी स्थिति में लौटी है। प्रदेश में एक दिन में हुई जांचों में 1639 नए मरीज मिल है। सभी 52 जिलों में कोरोना मरीज मिले हैं… सबसे ज्यादा इंदौर में 482 और सबसे कम दतिया में एक नया केस मिला। अब तक कुल मरीजों की संख्या एक लाख 40 हजार 307 हो गई है। बुधवार को 2228 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए। अलीराजपुर और कटनी ऐसे दो जिले रहे जहां कोई भी कोरोना मरीज ठीक नहीं हुआ। प्रदेश में अबतक एक लाख 20 हजार 267 लोग ठीक हुए हैं। बीते 24 घण्टों के अंदर इलाज के दौरान 30 मरीजों की जान गई है… इंदौर में छह, भोपाल में चार, जबलपुर, सीधी में तीन-तीन मरीजों की जान गई है… 13 ऐसे जिले रहे जहां एक -एक मौत दर्ज की गई। प्रदेश में महामारी से अबतक 2518 लोगों की मौत हो चुकी है… 17 हजार 522 मरीजों का इलाज चल रहा है।