संतनगर Update

फ्री आई कैंप नहीं लगा सके तो सेंटर ही बना दिए

सेवासदन के आठ दृष्टि जांच  केन्द्रो का वर्चुअल उद्घाटन
प्राथमिक दृष्टि जांच केन्द्रों पर 440 वरिष्ठ नागरिकों की जांच हुई

हिरदाराम नगर। BDC news
विश्व दृष्टि दिवस पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ने राजधानी के निकटस्थ सात कस्बों और शहरों रायसेन, देहगांव, इच्छावर, कोठरी, लाडक़ुई, नसरूल्लागंज और श्यामपुर में प्राथमिक दृष्टि जांच केन्द्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया । सेवासदन के प्रबंधन ट्रस्टी एलसी जनियानी ने सीहोर जिले के अहमदपुर में खुले प्राथमिक दृष्टि केन्द्र का औपचारिक उद्घाटन किया ।
दृष्टि जांच केन्द्र अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ऑपरेशन आईसाइट यूनिवर्सल और स्टेण्डर्ड चार्टड बैंक से प्राप्त वित्तीय सहायता से खोले गये हैं । अब सेवासदन के 21 विजऩ सेंटर्स हो गए हैं।

कहां- कितनी जांचें

विश्व दृष्टि दिवस पर 19 विजऩ सेंटर्स पर 440 वरिष्ठ नागरिकों की आंखों की जांच हुई। हरदा और टिमरनी प्रत्येक में 89-89, सिराली में 68, शुजालपुर में 41, खिरकिया में 37, मण्डीदीप में 17, लाडक़ुई में 15, बाबई में 14, अहमदपुर में 12, बैरसिया और देहगांव में 10-10, इटारसी में 9, नसरूल्लागंज में 8, कोठरी में 6, इच्छावर और श्यामपुर में 4-4, सिवनी मालवा में 3 तथा सीहोर और रायसेन में 2-2 लोगों की आंखों की फ्री जांच की गयी ।

क्विज कॉम्प्टीशन हुआ
एल सी जनियानी ने कहा कि कोविड-19 की स्थितियों में अब ग्रामीण अंचल में नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाना संभव नहीं हो रहा है । कस्बाई और छोटे शहरों में अब विजऩ सेंटर्स की स्थापना से शिविरों की कमी पूरी हो सकेगी ।सेंटरों पर नेत्र रोगियों को टेली ऑप्थल्मोलॉजी डायग्नोसिस प्रणाली के माध्यम से प्रतिदिन विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सा सेवाएं सुलभ हो सकेंगी ।
सेवासदन में विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों का एक क्विज़ कॉम्प्टीशन आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में एच.आर. अनुभाग के कर्मचारियों को विजेता घोषित किया गया । क्विज़ प्रतियोगिता का संचालन क्वालिटी कन्ट्रोल मैनेजर डॉ. पूनम पारवानी ने किया । प्रतियोगिता में अस्पताल प्रशासक भारती जनियानी प्रमुख रूप से उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *