भोपाल

मोदीजी नहीं आइए…. बच्चों की मौत का हिसाब मांगइए

भोपाल। 10 नवंबर 2021 बीडीसी न्यूज

कमला नेहरू अस्पताल में मासूमों की हुई दर्दनाक मौत मामले को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मांग है कि घटना को देखते हुए 15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम को निरस्त करें। साथ ही बच्चों की मौतों पर सरकार से जवाब तलब करें।

पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मामले में सरकार को एक्शन लेना चाहिए। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का हटाया जाना चाहिए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पद मुक्त किया जाना चाहिए। पटवारी ने मौतों का आंकड़ा छुपाए जाने पर नाराजगी जाती है और सही आंकड़ा सामने रखने की अपेक्षा की है। पटवारी ने कहा कि हॉस्पिटल में यह आग की पहली घटना नहीं है। जांच उन्हीं हाथों को सौंपी जा रही है, जो कहीं न कहीं खुद भी जिम्मेदार हैं।  ऐसी सरकार को लोकतंत्र में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। विभागीय मंत्री का मौत के आंकड़ों काे छुपाया जाना निंदनीय है। भाजपा  सरकार ने इससे पहले  कोविड में हुई मौतों के आंकड़े का छिपाया। पटवारी ने पूछा है, सीएम को बताना चाहिए कि वे अब तक कमला नेहरू अस्पताल क्यों नहीं गए।

  • यह बताना जरूरी है
    कमला नेहरू की जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसकी  15 साल से NOC नहीं ली गई थी
  • भोपाल की 70% अस्पताल और इमारतों के यही हाल है।
  • राजधानी में 80 हॉस्पिटल और नर्सिंग होम को एनओसी जारी नहीं की गई है।

मैदान में फिर उतरेंगे
हमीदिया हादसे के बाद एक बार फिर से नगर निगम के अफसर हॉस्पिटल और नर्सिंग होम समेत अन्य बिल्डिंगों का दौरा करेंगे। इस संबंध में निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने विधानसभा वार फायर स्टेशन प्रभारी और फायर कंसल्टेंट को टीम के साथ दौरा करने और आग बुझाने के इंतजामों की सच्चाई जानेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *