हमीदिया हादसा… 13 बच्चों की मौत सरकार का दावा पांच
- पांच अफसरों पर कार्रवाई हुई, फायर सेफ्टी जांच 10 दिन में होगी…. 10 बच्चों की हालत अभी गंभीर है…
भोपाल। 10 नवंबर 2021
हमीदिया हादसा… सरकार का दावा पांच बच्चों की मौत हुई, लेकिन आंकड़ा 13 है। सरकार ने अपनी ड्यूटी पूरी करते हुए गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक अर कमल नेहरू अस्पताल के संचालक का हटा दिया है। सीपीए के उपयंत्री को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला, हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेंद्र दवे और कमला नेहरू अस्पताल के संचालक केके दुबे और सीपीए के उपयंत्री अवधेश भदौरिया पर कार्रवाई हुई है। प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को हर 10 दिन में अस्पतालों के फायर सेफ्टी व अन्य उपकरणों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
दावा पांच मौतों का
भोपाल के हमीदिया के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में सोमवार रात लगी भीषण आग से अब तक 13 बच्चों के शव अस्पताल से बाहर निकल चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मौतों की संख्या पांच हो गई है। अस्पताल में भर्ती 10 बच्चों की हालत नाजुक बनी है।
अलग सिविल विंग बनेगा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अब मेडिकल विभाग का खुद का सिविल विंग होगा, जो मेडिकल कॉलेज और उससे संबंधित अस्पताल का मेंटनेंस से जुड़े काम करेगा। अभी कमला नेहरू अस्पताल के मेटनेंस का काम सीपीए से लेकर लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया।
सेफ्टी ऑडिट होगा
मुख्यमंत्री ने फायर और इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट सरकारी और प्राइवेट दोनों अस्पताल में सुनिश्चितता के साथ लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अगले 10 दिन में हर जिले के कलेक्टर मेडिकल कॉलेज, सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल के सेफ्टी नॉमर्स की स्थिति का जायजा लेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि हर तरह का सेफ्टी ऑडिट लागू हो।