आइए, “अटल पथ” पर नूतन वर्ष का अभिनंदन करने

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

कर्मश्री का 23वां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 22 को… 21 मार्च को रोशनपुरा चौराहे पर आसमानी आतिशबाजी और नूतन वर्ष का स्वागत करेंगे आचार्य शंखनाद कर


भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
चलिए हिन्दू नववर्ष को अभिनंदन करें… आ रहे हैं देशभर के नामी कवि सामाजिक-सांस्कृतिक-साहित्यिक कर्मश्री के नूतन वर्ष अभिनंदन काव्य गंगा में सराबोर करने के लिए। 22 मार्च नूतन वर्ष के साथ गुड़ी पड़वा और चैतीचांद पर राजधानी के ‘‘अटल पथ’’ पर काव्यानुष्ठान की तैयारियों तेजी से चल रही हैं। 23 वें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को लेकर मीडिया से विधायक और कर्मश्री के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने चर्चा की। शर्मा ने बताया कि कवियों के साथ चैत्र प्रतिपदा, विक्रम संवत् 2080 नव संवत्सर का स्वागत करेंगे ‘‘अटल पथ’’ पर।
शर्मा ने कहा कि आधुनिकता के अंधानुकरण की वजह से लोग पिछले लंबे समय से अपनी संस्कृति का गौरव भूलते जा रहे थे और पाश्चात्य सभ्यता का अनुशरण करने लगे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से देश में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना के प्रति जनजागरण हुआ है। अब लोग अपनी जड़ों की ओर लौटने लगे है।
शंखनाद के बीच आतिशबाजी
शर्मा ने लोगों का आव्हान किया कि नव सम्वत्सर के स्वागत में सायंकाल अपने घरों में दीपक जलाए और आतिशबाजी करें। नूतन की वर्ष की पूर्व बेला में कर्मश्री 21 मार्च को रोशनपुरा चौराहे पर 100 पुरोहितों के शंखनाद के बच आतिशबाजी की जाएगी।
विशेष बैठक व्यवस्था
शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन में महिलाओं और बुजुर्गों के बैठने के लिए पृथक से विशेष व्यवस्था की जा रही है। वयोवृद्ध एवं निःशक्तजनों के लिए भी कुर्सियों पर बैठक व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुरूषों एवं महिलाओं के बैठने के लिए पृथक-पृथक बैठक व्यवस्था की जा रही है।
इन कवियों को सुनेंगे
हरीओम पवांर मेरठ (वीररस), डॉ सुनील जोगी नई दिल्ली (हास्य), शशिकांत यादव देवास (सर्वरस), सुदीप भोला, नई दिल्ली (हास्य पैरोडिकार), डॉ अनिल चौबे, वाराणसी (हास्य रस), अशोक चारण, जयपुर (वीर रस), अमन अक्षर, इंदौर (गीतकार), सुश्री मणिका दुबे, जबलपुर (गीत गजल), विकास बोखल, बाराबंकी (हास्य), मंच संचालन शशिकांत यादव ‘‘शशि’’ करेंगे।

आइए…. विधायक रामेश्वर शर्मा ने मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के निवास पहुँचकर हिंदू नववर्ष उत्सव का आमंत्रण दिया.हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 22 मार्च को हिंदू नववर्ष, गुडीपड़वा, चैतीचाँद के शुभ अवसर पर कर्मश्री संस्था के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *