नेता प्रतिपक्ष भजन की उम्र में कर रहे गजल गाने की कोशिश
भोपाल. पंकज अग्निहोत्री
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में एक भी नया मामला सामने नहीं आया, एक्टिव केस की संख्या 5 बची है पूरे प्रदेश में 54 सैम्पल लिए गए है.
प्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 10 को हाईकोर्ट द्वारा असंवैधानिक करार देने का मामले में मध्य प्रदेश सरकार की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में 7 तारीख को सुनवाई है, जिसे लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में विषय विचाराधीन है अवैध तरीके से धर्मांतरण ना हो इस पर सरकार अपना पक्ष मजबूती से रखेगी.
खरीदना-बेचना जानती है प्रियंका
प्रियंका गांधी ने कहा उनके भाई को कोई खरीद नहीं सकता इस पर कहा कि खरीदने बेचने की बात प्रियंका गांधी भूली नहीं हैं. मोदी के सरकार में आने से पहले उनकी पेंटिंग 2-2 करोड़ में बिक जाती थी, रोबोट वाड्रा जमीन करोड़ो की जमीन खरीद लेते थे. चिदंबरम के गमलों में लाखों की गोभी उग जाती थी. अब यह मोदी जी के आने के बाद हो नहीं पा रहा जिससे वह परेशान हैं.
भजन की उम्र में गजल
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीडी वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं इस उमर में ऐसी सीडी रखे क्यों हैं और देखना भी नहीं चाहिए, भजन करने की उम्र में गजल गाने की कोशिश कर रहे हैं यदि उनके पास सीडी हैं तो सबको दिखाना चाहिए और उनको सार्वजनिक भी करना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाएगा
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सरकार बनाने के दावे पर कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि इसी को दिवास्वप्न बोलते हैं. दिल्ली में कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाया और आने वाले समय में मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाएगा.
सवाल उठाना गलत
नोटबंदी पर कपिल सिब्बल के बयान पर कहा कि कोर्ट के निर्णय के बाद अपना पक्ष रखते है वो एक बड़े वकील है और कपिल सिब्बल निर्णय आने के बाद कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े करना ठीक नहीं है.
हथियार लहरा रहे हैं
सागर और बैतूल में कार्यवाही के मामले में कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगा रही है वह लोग आरोप लगा रहे हैं, जिनके खुद के विधायक खुलेआम हथियार लहराते हैं दुष्कर्म के मामले में फरार हैं. यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।
अपराधियों को संरक्षण
पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव पर कहा कि वंदे मातरम गीत पश्चिम बंगाल से ही आया था, राम के नाम से उन्हें आपत्ति है, देश प्रेमियों की कमाई से चलने वाली गाड़ी पर यह पथराव है। और ममता सरकार किस तरह अपराधियों को संरक्षण देती है यह संकुचित विचारधारा को दर्शाता है.