संतनगर Update

27 करोड़ से संत नगर में बनेगा फ्लाई ओवर, सीएम करेंगे भूमि पूजन

सड़कों के कायाकल्प के लिए विधायक रामेश्वर का नागरिक अभिनंदन

जो कहा सो किया, संतनगर की सड़कें बनवा कर वादा निभाया: रामेश्वर


हिरदाराम नगर। भोपाल डॉट कॉम
लंबे समय से जर्जर सड़कों से परेशान संतनगर की रोड अब चमचमाने लगी हैं। कुछ दिन पहले ही विधायक रामेश्वर शर्मा ने घोषणा करते की थी कि संत नगर के चप्पे- को पक्का किया जाएगा, जिसे पूरा किया जा रहा है। वादा पूरा करने पर शनिवार को विधायक का नागरिक अभिनंदन किया गया। संतनगर की नवीन सड़कों पर सैकड़ों स्थानों पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। अभिनंदन समारोह में संतनगर में जय श्रीराम का उद्घोष गूंजता रहा।

बता दे उपनगर अंदरूनी गलियों में लगभग 9 किमी लंबी सड़कों पर डामरीकरण किया गया। नगर के सामाजिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक, संगठनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेकड़ौ के मंचो के माध्यम से पुष्प वर्षा कर ऐतिहासिक स्वागत किया। अभिनंदन सभा में विधायक शर्मा ने कहा कि हुज़ूर विधान सभा विकास के मामले में नंबर वन विधानसभा बने, मेरा सदैव यही प्रयत्न रहता है। सड़क, बिजली, पानी, सीवेज इन सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है।
विकास में भेदभाव नहीं करते
शर्मा ने कहा की हम विकास में भेदभाव नही करते। न ही हम तोड़ने में विश्वास करते हैं। हमारी विचारधारा जोड़ने वाली है। हम जोड़ने में भरोसा रखते है। इसलिए चाहे घर समर्थक का हो या विरोधी का, हुजूर के हर घर तक सड़क पहुंचाने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ।
21 को संतनगर आएंगे
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को शहीद हेमू कालानी जी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। साथ ही दशकों पुरानी संत नगर फाटक रोड पर फ्लाईओवर निर्माण का भूमि पूजन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। संतनगर सहित संपूर्ण विधानसभा के सर्वांगीण विकास किए बगैर मैं शांति से नहीं बैठूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *