Information: प्राइवेट स्कूलों के लिए काम खबर, बैरागढ़ में लाइट कट का मैसेज
अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण तिथि बढ़ाई गयी
भोपाल.BDC NEWS
प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आवेदन करने की तिथि में वृद्धि की गयी है। अशासकीय विद्यालयों की मान्यता नवीनीकरण और नवीन मान्यता आवेदन की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 7 फरवरी, 2025 और विलंब शुल्क के साथ 14 फरवरी निर्धारित की गयी है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदेश जारी किये हैं। पूर्व में यह आवेदन सामान्य शुल्क के साथ 31 जनवरी और विलंब शुल्क के साथ 7 फरवरी तक जमा किये जा सकते थे। आदेश में कहा गया है कि अब निर्धारित की गयी तिथि के बाद समय में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जायेगी।
चार घंटे बैरागढ़ में नहीं रहेगी बिजली
संत हिरदाराम नगर.BDC NEWS
1 फरवरी 2025 को 11 के वी निर्मल नर्सरी फीडर पर प्रात 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक आर डी एस एस योजना अंतर्गत 11 के वी केबल बदलने का कार्य होने के कारण उक्त अवधि में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा ।उक्त कार्य से एफ वार्ड ,निर्मल नर्सरी, डेरी फार्म एवं एच वार्ड का आंशिक एरिया का विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा । यह अवधि घटाई बढ़ाई जा सकती है।
ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण 3 फरवरी से
भोपाल : BDC NEWS
राज्य आनंद संस्थान द्वारा आगामी 3 से 7 फरवरी, 2025 तक पाँच दिवसीय ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। इसके बाद 10 से 14 फरवरी, 17 से 21 फरवरी एवं 24 से 28 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन अल्प-विराम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।प्रशिक्षण में शासकीय एवं अशासकीय व्यक्ति पंजीयन कराकर भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी राज्य आनंद संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in से प्राप्त की जा सकती है।