भोपाल

सीएम जन सेवा अभियान.. अच्छा बहाना, अच्छे काम के लिए

17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक अभियान चलेगा…. पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा..

भोपाल। BDC NEWS
सीएम जनसेवा अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर केन्द्र और राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का अभियान है। कैबिनेट में फैसले के बाद इसके क्रियान्वयन को लेकर काम तेज हो गया है। पोटर्ल के साथ कैंपों का आयोजन सरकार करेगी। 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक अभियान चलेगा, जिसमें सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। अभियान के लेकर सरकार ने जनता से सुझाव मांगे हैं।

दो चरणों में चलेगा अभियान
यह अभियान को दो चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 17 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक होगा।
दूसरा चरण 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक संचालित किया जाएगा।

पात्र हितग्राहियों का चयन करेंगे
पहले चरण में ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। ऐसे हितग्राहियों का चुनाव किया जाएगा, जो किसी हितग्राहीमूलक योजना के अंतर्गत पात्र हैं लेकिन उन्हें अब तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला। प्रथम चरण के शिविर में जिन हितग्राहियों के आवेदन पत्र तत्काल निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभ दिया जा सकता है। ऐसे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा

इन योजनाओं का दिया जाएगा लाभ

• प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण)
• जल जीवन मिशन
• आयुष्मान भारत योजना
• प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
• पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना
• स्वामित्व
• पीएम किसान सम्मान निधि
• भारत नेट
• स्वाइल हेल्थ कार्ड
• किसान क्रेडिट कार्ड (मछली पालन,कृषि,पशुपालन)
• अटल पेंशन योजना
• पीएम स्वनिधि

अन्य प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम
• राष्ट्रीय विधवा पेंशन
• राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
• प्रधानमंत्री जनधन योजना
• पीएम उज्ज्वला योजना फेस- II
• प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
• प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
• मुख्यनमंत्री किसान कल्याण योजना
• अमृत सरोवर योजना
• संबल योजना – श्रमिक
• संबल योजना – प्रसूति सहायता
• मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना
• प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास प्लस
• मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना
• सीएम राईज स्कूल की प्रगति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *