इच्छाधारी हिन्दू है राहुल गांधी- किसने कहा जानिए
भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
नरोत्तम बोले और राहुल को न सुनाए ऐसा हो ही नहीं सकता। रोज मीडिया से चर्चा नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को चुनाव के समय के इच्छाधारी हिन्दू बताया है। साथ ही गुजरात में की गई घोषणाओं पर कहा, कुछ मध्यप्रदेश् में भी कहा था।
राहुल के किसान ऋण माफ करने पर गृह मंत्री का बयान
राजस्थान में राहुल गांधी ने घोषणा की थी क्या कर्ज माफ हो गया, पंजाब में राहुल ने घोषणा की थी क्या माफ किया क्या एमपी में 10 दिन के अंदर किसान का कर्जा माफ करने को बोले थे नहीं कर पाए तो मुख्यमंत्री बदलने को कहा था लेकिन क्या किया क्या…गुजरात में जो घोषणा की है राहुल गांधी ने अब जनती है…
राहुल गांधी के महाकाल दर्शन और नर्मदा नहाने पर
राहुल गांधी चुनावी हिंदू हैं इच्छाधारी हिंदू हैं चुनाव आते हैं तो महाकाल के दर्शन करते हैं नर्मदा और शिप्रा नहाने चले जाते हैं…
गैंगस्टर ऐक्ट और ऑनलाइन गेमिंग पर गृह मंत्री का बयान
ऑनलाइन गेमिंग एक्ट और जुआ एक्ट का दायरा बढ़ाने पर सरकार काम कर रही है…उसमें धाराएं भी बना रहे हैं इस पूरी प्रक्रिया में 3 महीने और लग सकते हैं…ऐसा ही गैंगस्टर ऐक्ट पर भी काम चल रहा है…
राजपथ का नाम बदले जाने को लेकर
गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति मिलनी चाहिए जो गुलामी की याद दिलाएं ऐसे प्रत्येक नाम को बदलना चाहिए और इसलिए यह राजपथ अब कर्तव्य पथ कहलाएगा…