भोपाल नगर सरकार की पहली बैठक में जमकर हंगामा
भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
नगर सरकार की पहली बैठक हंगामे से भरी। कांग्रेस पार्ष्ज्ञदों ने टैक्स वापस लेने को लेकर जमकर हंगामा किय। विपक्ष ने आसंदी का घेराव भी किया। एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में तीन बार आसंदी को घेरा गया। जोन समितियों के गठन को लेकर भाजपा- कांग्रेस पार्षदों में टकराव की स्थिति बनी। प्रॉपर्टी टैक्स में सितंबर तक छूट का फैसला लिया गया।
बैठक में खास
- महापौर मालती राय के बोलने से पहले नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने जोन समितियों के एजेंडे का विरोध करना शुरू किया, जिनके साथ कांग्रेस पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया।
- बीजेपी पार्षदों ने विपक्ष के विरोध का जवाब दिया। महापौर परिषद के सदस्य रविंद्र यति, मनोज राठौर, राजेश हिंगोरानी ने भाषण से मेयर के बोलने के पहले हंगामें को गलत परंपरा बताया।
- हंगामे के चलते अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी आसंदी छोड़कर चले गए थे, सदन की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा ।
- कांग्रेसी पार्षद टैक्स वृद्धि वापस लेने पर अड़े थे। ‘तानाशाही नहीं चलेगी’… जैसे नारे भी लगाएं।
- हंगामे के बीच परिषद में आंकड़ों के दम पर जोन समितियों का प्रस्ताव पास हुआ।
- विपक्ष ने मांग की निगम ने वर्ष 2019 से 2022 तक सभी उपभोक्ता करों में बढ़ोतरी किस आधार पर की है, यह निगम बताएं।