BMHRC में एक और नेफ्रोलॉजिस्ट आए
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) के किडनी रोग विभाग में अब मरीजों को और बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। किडनी रोग विभाग में एक और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ राजेश ताराचंदानी ने बतौर विजिटिंग कन्सल्टेंट अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है। वह हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ओपीडी में मरीजों को परामर्श देंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार मरीजों को एडमिट भी करेंगे।
बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ दिनेश उपाध्याय पहले से ही प्रति गुरूवार ओपीडी में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस तरह अब हफ्ते में चार दिन नेफ्रोलॉजी विभाग की ओपीडी संचालित होगी। उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों में हमने नेफ्रोलॉजी विभाग में दी जाने वाली सेवाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया है। डायलिसिस यूनिट की कार्यक्षमता बढ़ाई है। इससे अस्पताल में डायलिसिस के लिए मरीजों को इंतजार नहीं करना होगा। इसके अलावा डायलिसिस के मरीजों को वार्ड में एडमिट करने की प्रक्रिया को दुरुस्त किया है। इससे ओपीडी में आने वाले मरीज और वार्ड में भर्ती होने वाली मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वद्धि हुई है। एक और विजिटिंग कन्सल्टेंट के आ जाने से अधिक मरीजों को ओपीडी में इलाज मिलेगा तथा वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी