भोपाल की पहली सिक्स लेन सीसी रोड मुखर्जी नगर में बनेगी
सड़क का भूमिपूजन 29 को, सीएम शिवराज करेंगे भूमिपूजन
विधायक रामेश्वर शर्मा ने तैयारियों का किया निरीक्षण।
भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
गुरुवार को भोपाल के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, कोलार में ‘कोलार तिराहे से गोल जोड़’ तक 222 करोड़ की लागत से बनने वाली सिक्स-लेन सीसी सड़क मार्ग का गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर एस डी एम कोलार क्षितिज शर्मा, अधीक्षण यंत्री जी पी वर्मा, अधीक्षण यंत्री नगर निगम उदीत गर्ग, अधीक्षण यंत्री जाहिद खान, कार्यपालन यंत्री अवनेंद्र सिंह सहित, नगर निगम व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। श्री शर्मा ने दौरे के दौरान प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह बदलते कोलार की तस्वीर होगी जब 29 अक्टूबर को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, कोलार में 222 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सड़क राजा भोज की नगरी भोपाल की पहली सबसे लंबी सिक्स-लेन सीसी रोड होगी जो न केवल कोलार की प्रगति के द्वार खोलेगी बल्कि भोपाल के विकास में भी चार चांद लगाएगी। यह रोड कोलार की 3.5 लाख आबादी के लिए उपयोगी होने के साथ ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, सलकनपुर, हरदा, टिमरनी व अन्य जगहों से आने-जाने वाले करीब 3-4 जिलों के लोगों के लिए उपयोगी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि इस रोड की लंबाई 15 किमी व चौड़ाई 35.0 मीटर (105 फीट) होगी, मार्ग में डिवाइडर के साथ फुटपाथ भी बनाये जाएगें व मार्ग के बीच पड़ने वाले चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण के साथ आसपास की अतिरिक्त भूमि पर पार्किंग निर्माण कार्य कराया जाएगा। शर्मा ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान ट्रैफिक में बाधा ना हो इसके लिए भी पहले से उपाय किए जाएंगे। पूरी सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और इन कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। सड़क निर्माण के दौरान कई पुल-पुलियों का भी निर्माण कार्य किया जाना है।
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 222 करोड़ की बड़ी राशि से निर्मित होने वाली इस सड़क से कोलार की ट्रेफिक समस्या में सुधार के साथ क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इस मार्ग की आधारशिला रखने के बाद कोलार की जनता के लिए विकास के द्वार खुलेंगे, लोगों के रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।
बता दें कि कोलार के रहवासी लम्बे समय से इस रोड की मांग कर रहे थे जिसे विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूरा किया है।