Weather

Today WeatherWeather : नौ तपे से पहले भट्‌टी की तरह तप रहे MP के कई शहर, 25 मई तक लू का अलर्ट

भोपाल. BDC NEWS 22May 2024 सौमिल

Today Weather : एमपी में गर्मी का टॉर्चर.. भट्‌टी की तरह तप रहे कई शहर, 25 मई तक लू का अलर्ट है। गर्म शहरों की बात करें तो दतिया में एक सप्ताह से पारा 45 48.3 से ज्यादा बना हुआ है। मौसम पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि चंबल क्षेत्र में तापमान और उछाल मारेगा। हो सकता है ग्वालियर का 30 मई 1947 का रिकॉर्ड टूट जाए, जो 48.3 डिग्री सेल्सियस का है।

नौतपा से पहले ही सूबे में गर्मी के तेवर तीखे हो चले हैं। 25 मई से नौ तपा शुरू हो रहे हैं, जो 2 जून चलेंगे। लेकिन, मौसम विभाग ने 25 मई तक लू का अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के 22 जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी। दिन के साथ रात का तापमान में भी उछाल आएगा। राजधानी भोपाल की बात करें तो दिन की शुरूआत से ही गर्मी हलकान कर रही है। यहां 2016 में मई माह में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री तक गया था। मंगलवार को भोपाल में इस सीजन का अधिकतम 43.3 दर्ज किया गया है।

दतिया में 45 डिग्री को टॉर्चर

दतिया में लगातार एक सप्ताह से यहां 45 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है। इस क्षेत्र में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड 48.3 डिग्री सेल्सियस के साथ ग्वालियर के नाम दर्ज है, जो कि 30 मई 1947 को दर्ज किया गया था। ग्वालियर में भी इस समय 45 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज किया जा रहा है। लेकिन इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा गर्मी दतिया में पड़ रही है। वहीं बुधवार सुबह सामने आए तापमान के आंकड़ों के अनुसार खजुराहो की रात सबसे गर्म रही। यहां 31.8 डिग्री तक पारा पहुंच गया है।  

प्रदेश के बड़े शहरों का तापमान

  • भोपाल- 43.3 डिग्री 
  • इंदौर-  42.8  डिग्री
  • जबलपुर- 41.8 डिग्री
  • ग्वालियर- 45.0 डिग्री
  • रीवा- 42.6 डिग्री
  • रतलाम- 45.6
  • नवगांव- 45.5
  • दतिया- 45.5
  • गुना-   45.4
  • ग्वालियर- 45.0

मंगलवार को प्रदेश में दूसरा रंग भी दिखाई दिया। दिन भर की गर्मी के बाद डिंडोरी, सीहोर समेत कई जिलों में शाम को बारिश हुई। कहा जा रहा है कि नौ तपे की शुरूआत तेज गर्मी के साथ होगी, लेकिन विदाई बारिश के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *