मोबाइल यूजर्स के लिए 49 रूपये में 180 दिन का प्लॉन
नई दिल्ली। BDC NEWS
टेलीकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा में यूजर्स की बल्ले-बल्ले हो रही है। MTNL ने दीगर कंपनियों को टक्कर देने के लिए 49 रूपसे में 180 दिन का प्लान लेकर आई है, जो दूसरी कंपनियों के लिए चुनौती बना हुआ है। हालांकि जल्द ही Airtel, Jio, Vi और BSNL नए प्लान के साथ आने की तैयारी कर रही है।
जाने MTNL का प्लॉन
- प्लॉन में यूजर्स को 180 दिन की वैधता दी जा रही है।
- लोकल कॉल करने के लिए 60 मिनट दिए जा रहे हैं।
- एसटीडी कॉलिंग के लिए 20 मिनट्स दिए जा रहे हैं।
- कॉल चार्जेज ½ पैसा प्रति सेकेंड और 1 पैसा प्रति सेकेंड है।
- लोकल SMS के लिए 0.50 पैसा, नेशनल के लिए 1.50 रुपये चार्ज देना होगा
- इंटरनेशनल के लिए 5 रुपये का चार्ज देना होगा।
- 3 पैसा प्रति एमबी की दर से शुल्क देना होगा