देशभक्ति गीतों में नवयुवक सभा के बच्चे रहे अव्वल
परिवारों से बव्वों को नहीं मिल रहे अब संस्कार, विद्यालयों की जिम्मेदारी बढ़ी- अतिथियों ने कहा
हिरदाराम नगर। BDC NEWS
राष्ट्रीय चेतना के स्वर में देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति देकर संतनगर के स्कूलों के बच्चो ने अपनी गायन प्रतिभा को रखा। नवयुवक सभा का गायन दल प्रथम, दीपमाला पागारानी पब्लिक स्कूल का द्वितीय एवं मिठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल का तृतीय रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक पांडे, प्रांत संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थे। पांडे ने बच्चों पर संस्कारों के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब परिवारों में बच्चों को संस्कार नहीं मिल रहे हैं, इसलिए अब पूरी जिम्मेदारी विद्यालयों के ऊपर है। भारत विकास परिषद द्वारा ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में देशभक्ति का जज्बा पैदा होता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपक गोयल ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कमल प्रेमचंदानी ने अतिथियों का परिचय दिया गया एवं परिषद की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इन स्कूलों ने हिस्सा लिया
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल पब्लिक स्कूल, दीपमाला पागारानी संस्कार पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट मेमोरियल हा.से. स्कूल, के टी शाहानी हा.से.स्कूल, अनंदराम टी शाहानी हा.से.स्कूल, साधु वासवानी स्कूल और मुकिता इंटरनेशनल स्कूल।