हम कहां जाएंगे, 50 साल रह रहे, कुछ तो कीजिए
विधायक के पास पहुंचे रेलवे के बेदखली नोटिस से प्रभावित लोग…… ज्ञापन सौंपा, रेलवे से बात करने किया आग्रह, विधायक ने मांगे कागजात
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
रेलवे के बेदखली नोटिस मिलने से परेशान ए सीआरपी के निवासी विधायक रामेश्वर शर्मा के पास पहुंचे हैं। स्थायी करने या विस्थापन के बाद हटाए जाने की मांग की है। विधायक ने नोटिस प्रभावित लोगों से दस्तावेज मांगे हैं।
संतनगर में सीआरपी पटरी के पास रेलवे की भूमि पर 70 सालों से रह रहे लोगों ने बेदखली नोटिस मिलने के बाद पुर्नस्थापित करने तथा समय देने की मांग की है। सोमवार को 200 परिवारों ने विधायक रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की। सहायक मंडल अभियंता भोपाल मंडल से 10 दिन में जमीन खाली करने के नोटिस की जानकारी दी। दो पन्नों का ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है।
50 सालों से रह रहे, कहां जाएंगे
विधायक शर्मा को बताया गया कि ए ओल्ड 10, सी.आर.पी. के पास, संतनगर (बैरागढ़) में पिछले 50 से 70 वर्षो से लगभग 200 परिवार स्वतंत्रता के बाद शरणार्थियों के तौर पर यहां रहे रहे हैं। सरकार ने घोषणा की थी कि सिंधी परिवार को मालिकाना हक दिया जाएगा एवं पुर्नस्थापना करने के आदेश संबंधित विभाग / अधिकारियों को दिए गए थे। वर्तमान में कई परिवार को पट्टे भी वितरित किए गए थे, हम लोग बिजली का बिल, पानी का बिल एवं अन्य सभी देयकों का भुगतान करते हैं। राशन कार्ड, वोटर आई.डी. एवं आधार कार्ड के साथ-साथ अन्य दस्तावेज भी इसी निवास के आधार पर शासन द्वारा बनाए गए हैं।
10 दिन में कहां जाएंगे
सहायक मण्डल अभियंता कार्यालय पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल ने 10 फरवरी 2024 को नोटिस दिए गए हैं।10 दिवस के अन्दर हटने का कहा है। इन दिनों कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएं चल रही हैं। यहां के मकान के अलावा अन्य कोई निवास का स्थान नहीं है, जहां पर हम अपने परिवार के साथ निवास कर सकें। मानवीय आधार पर हमारे पुर्खो का यह मकान जहां हम विगत 65 से 70 वर्षो से जीवन बसर कर रहे है। उन सभी लगभग 200 परिवारों को स्थायी किया जाना चाहिए।
बैरागढ़ में बेदखली नोटिस: रेलवे की जमीन पर मुआवजा क्यों देना जरूरी है?
रवि कुमार, ब्यूरो चीफ