एक विकट और गिरा… यूपी में इंडी को झटका, रालोद हुए एनडीए की
नई दिल्ली। भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
लोकसभा चुनाव को लेकर समीकरण सेट हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीए में जाने का ऐलान कर दिया है।
चौधरी ने कहा है कि यह फैसला बहुत अल्प समय में लिया गया है। फैसले को लेकर पार्टी के विधायकों व कार्यकर्ताओं से चर्चा की है। एनडीए में शामिल होने पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का कहा कि मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया है। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी। हमें कम समय में ही यह फैसला लेना पड़ा। हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं।
भाजपा चुनावी समीकरण साधने के लिए इंडिया गठबंधन के तार घोलने में लगी है। मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति बनाने और मोर्चा शुरू करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गठबंधन से दूर जा चुके हैं। जयंत चौधरी की पार्टी का उत्तरप्रदेश में एनडीए के साथ आना गठबंधन को बड़ा झटका और एनडीए को ताकत देने वाला है।