बैरागढ़ की 100 एकड़ जमीन पर ‘वक्फ का साया’..
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, भौतिक सत्यापन होना चाहिए, अफसरों पर FIR हो
भोपाल. BDC NEWS
बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) की 100 एकड़ जमीन पर वक्फ का साया है, जिसे लेकर हुजर विधायक रामेश्वर शर्मा का बयान आया है। शर्मा ने उस जमीन के भौतिक सत्यापन की जरूरत बताई है, जिसे वक्फ अपनी संपत्ति बता रहा है। मामले में लिप्त अफसरों और कर्मचारियों पर FIR होने की बात कही है।
विधायक शर्मा ने कहा, वक्फ जमीन के भौतिक सत्यापन का काम तो होना ही चाहिए था, क्योंकि वह प्रॉपर्टी भी वक्फ की बता दी जाती है जिस पर वक्फ कि कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद जो लोग पाकिस्तान चले गए। जमीन छोड़ गए, उसे देने वाला मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन आपने उसे भी वक्फ का बता दिया और हथिया लिया।
श्मशान को भी कब्रिस्तान लिख दिया
शर्मा ने कहा, पहले जहां नवाबी रियासतें रही हैं, वहां हिंदुओं के श्मशान घाट को भी कब्रिस्तान लिख दिया गया। उस समय उर्दू भाषा चलती थी नायब तहसीलदार बगैरह उर्दू भाषा के जानकार होते थे, इसलिए उन्होंने बहुत सारी जमीन है लिख दी, लेकिन आज उसका भौतिक सत्यापन जरूरी है।
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो