संतनगर Update

THEFT: बेहटा गांव के मंदिर में तीसरी बार चोरी, पुलिस तलाश तेज की

संत हिरदाराम नगर।BDC NEWS रवि कुमार
बैरागढ़ के बेहटा गांव के प्राचीन मंदिर को चोरों ने तीसरी बार निशाना बनाया। वह दो दान पेटियों का ताला तोड़कर 10 से 20 हजार रूपये लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में रविवार रात वारदात को अंजाम दिया गया। मंदिर के पुजारी नंद किशोर बैरागी ने बताया कि वे रात को आरती के बाद मंदिर का ताला डालकर चले थे। सोमवार सुबह आकर देखा तो मंदिर में रखी दो दान पेटियों के ताले टूटे हुए मिले। मंदिर समिति के पदाधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। बैरागी ने बताया कि साल में एक बार नवरात्रि दान पेटियां खोली जाती हैं। लगता है दोनों दान पेटियों में 10 से 20 हजार रूपये रहे होंगे।


चोरी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कंवरजीत सिंह रंधावा ले मौका मुआयना किया। समिति सदस्यों ने पुलिस को बताया कि यह तीसरा मौका है, जब मंदिर में चोरी हुई है। पुलिस को बताया कि आए दिन मंदिर परिसर में लोगों को शराब पीते रहते हैं, मना करने पर हाथापाई पर आ जाते है। पुलिस ने लिखित शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *