संतनगर बुलेटिन @7PM 01 April 2024

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतनगर की खबरों के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार. हर शाम अपडेट करता BDC NEWS@ 7PM बुलेटिन

संतनगर. BDC NEWS
साधु वासवानी स्कूल व मुकिता इंटरनेशनल स्कूल में नए सत्र के शुभारंभ में बच्चों का स्वागत टीका लगाकर व आरती उतारकर किया गया। शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने कहा, स्कूल ही ज्ञान का मंदिर है जिसमें विद्यार्थी ज्ञान अर्जित कर ऊंचाइयों को छूते हैं। प्राचार्या सुतापा जॉयसवाल, उपप्राचार्या स्वाति कलवानी, पीआरओ दीपा आहूजा, रुपाली मेशराम एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आए हुए विद्यार्थियों का स्वागत किया।


संतनगर. बीडीसी न्यूज
दीपमाला पागारानी संस्कार विद्यालय में नए सत्र के पहले दिन विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया गया। संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कक्षा में पढ़ाई की शुरूआत समय से पूरे गणवेश में आकर हुई, इस तरह हर दिन स्कूल आना। संस्था के चन्दर नागदेव ने कहा कि आज नए सत्र का पहला दिन है और जो पहले दिन ही लक्ष्य निर्धारित कर उस पर चलना शुरू हो जाता है उसे लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों में टॉफियाँ एवं बिस्कुट बांटे गए। विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, उपप्राचार्य मीनल नरयानी, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों का स्वागत किया।


संतनगर. BDC NEWS

वेंसिमल गनवानी फाउंडेशन स्कूल एवं केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में नए सत्र की शुरूआत विद्यार्थियों के स्वागत के साथ हुई। प्रार्थना सभा में प्राचार्या सुमन विश्वकर्मा ने शिक्षिकाओं एवं बच्चों के साथ सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु प्रार्थना के साथ की। सिद्धभाऊजी ने संदेश बच्चों तक पहुंचाया गया। शिक्षिकाओं ने बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया।

संतनगर। BDC NEWS
आरोग्य केन्द्र में चल रहे दस दिवसीय रोग निवारण एवं प्रशिक्षण मासिक शिविर” में अनुभव सत्र का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से 94 साधकों ने अपने शिविर अनुभव रखे। प्राकृतिक चिकित्सक डॉ रमेश टेवानी ने बताया कि कैसे आहार को औषधि बनाया जा सकता है औषधि को आहार बनाने से बचा जा सकता है। टेवानी ने कहा कि जब आप प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाते हैं तो आप जीवन में सदैव के लिए निरोग हो जाते हैं और जीवन में कभी रोग नहीं आता हैं। शिविरार्थियों ने अपने अनुभवां को साझा करते हुए कहा कि उन्हें दस दिनों में ही बी.पी., डायबीटिज, घुटनों के दर्द, हाथों पैरों के दर्द, अर्थराइटिस, साइनस, सरवाइकल स्पोंडिलाइटिस में राहत मिली है। अगला शिविर 12 अप्रैल से लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *