संतनगर बुलेटिन @ 7PM 09 April 24
संतनगर की खबरों के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार. हर शाम अपडेट करता BDC NEWS@ 7PM बुलेटिन
चैतीचांद उत्सव: शोभा यात्रा में 20-25 हजार लोग शामिल होंगे
संतनगर. BDC NEWS
सामाजिक संस्था सिंधू समाज के दो दिवसीय ‘63 वें चेटीचंड महोत्सव’ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 10 अप्रैल बुधवार को पूज्य बहिराणा साहिब की स्थापना, वरुणदेव की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। सिंधी समाज मातृभाषा के उत्थान के लिए सामूहिक संकल्प भी लेगा। आयोजन के संयोजक कन्हैयालाल इसरानी ने दावा किया कि शोभा यात्रा में 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं की सहभागिता होगी। सिंधियत और सनातन धर्म को घोष किया जाएगा।
- भगवान झूलेलाल के भजन, सिंधी लोक गीत-संगीत, नृत्य एवं समूह डांस से वरुण देव के जयकार से संतनगर गूंजेगा।
- सिंधू समाज भवन के सभागृह में सायं 4 बजे पूजा अर्चना, आरती, भजनों के साथ राष्ट्र की सुख-शांति एवं प्रगति हेतु पल्लव (सामूहिक प्रार्थना
- सायं 5 बजे सिंधू समाज भवन से विशाल शोभा यात्रा प्रारंभ होगा, जहां भगवान झूलेलाल की वेशभूषा में पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी होंगे
- सिंधू पति महाराजा डाहिरसेन की भूमिका समाजसेवी गुरदास रामचंदानी होंगे।
- सिंध के अमर शहीद भगत कंवर राम राजन धनवानी बनेंगे अयोध्या के भगवान श्री रामचंद्र, कृष्ण कन्हैया, नवरात्र वाली माता जगदम्बे मैया तथा भव्य भारत माता की झांकियां होगी
पर्व के लिए संतनगर को सजाया गया है। मुख्यमार्ग के दोनों ओर विद्युत सज्जा की गई है। कुटिया से कालिका चौराहे तक रैलिंग पर धर्म ध्वजाएं लहरा रही हैं। प्राचीन झूलेलाल मंदिर को सजाया गया है। एच वार्ड झूलेलाल मंदिर में जनेऊ संस्कार होंगे।
नूतन वर्ष की पूर्व बेला में आतिशबाजी
संतनगर. BDC NEWS
संस्था मातृभूमि द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नूतन नव वर्ष ,चैत्र नवरात्रि ,गुड़ी पड़वा एवं चेती चाँद की पूर्व संध्या पर स्थानीय चंचल चौराहे पर भव्य आतिशबाज़ी कर स्वागत किया संस्था के अध्यक्ष राहुल राजपूत में बताया कि आज हमारे सृष्टि के आरंभ का पर्व है और सनातन संस्कृति में आज से ही नव वर्ष प्रारम्भ होता है हमें अंग्रेज़ी नववर्ष नहीं बल्कि नव वर्ष व गुड़ी पड़वा को ही नववर्ष मान कर स्वागत करना चाहिए कल से चैत्र नवरात्रि गुड़ी पड़वा एवं चेती चाँद जैसे अन्य पर्वों का आगमन हो रहा है आज हमने भव्य आतिशबाज़ी कर इनका स्वागत किया है कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कमल विधानी चंद्रप्रकाश ईसरानी ,वासुदेव वाधवानी हेमंत अग्रवाल राहुल अबोले,किशोर पहलाजानी ,गिरीश गुरनानी ,समाजसेवी सागर पेसवानी ,पीयूष गिरी , शंकर मेघानी, सचिन तिवारी कुनाल गौहर राज मीणा आदि मौजूद थे
घर घर दीप जलाए और सिंधी पकवान बनाए
संतनगर.BDC NEWS
सिंधी महिला पंचायत द्वारा आज चेतीचांद के उपलक्ष्य में एक बैठक हुई और सिंधी भाषा दिवस भी मनाया गया अध्यक्ष किरण वाधवानी ने बताया कि 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में कम से कम एक दिन सभी घरों में सिंधी व्यंजन बनाए जाए ओर सिंधी भाषा बोली जाए। बच्चो को सिंधी संस्कृति से अवगत कराना चाहिए आज यहा पर चेतीचांद के उपलक्ष्य में महिला सदस्यो ने सिंधी डंाडिया नृत्य किया ओर भगवान झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया मधु लालवानी ने बताया कि चेतीचांद को सभी माताएं बहनें घर के बाहर नौ या सात दीपक जलाए सिंधी मातृ भाषा दिवस की जानकारी भी मधु लालवानी ने दी इस अवसर पर सिंधी महिला पंचायत की सभी सदस्य मौजूद थी।