संतनगर इवनिंग बुलेटिन@ 7PM
क्यों संतनगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार.. हर शाम सात बजे संतनगर BDC News में पढ़े दिनभर की हलचल.
बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यशाला
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षण के साथ विद्यार्थियों के समग्र विकास पर जोर दिया गया है, जिसके चलते संतनगर के मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में 10 दिवसीय कार्यशाला चल रही है। कार्यशाला में बच्चों के पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट पर फोकस किया गया है।
कार्यशाला का शुभांरभ विद्यालय के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्य आशा चंगलानी ने कहा कि जीवन की सफलता में प्रभावशाली व्यक्तित्व निर्माण के लिए छात्र अवस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए सहशैक्षणिक गतिविधियाँ छात्र के कलात्मक कौशल नेतृत्व एवं टीमवर्क क्षमता को बेहतर बनाती हैं।
कार्यशाला में पहली से तीसरी तक के विद्यार्थियों के लिए बैगलेस गतिविधियों में भाषा कौशल संवर्धन, टेबल मैनर्स एंड एटिकेट्स, समूह खेल, नृत्य, गायन, आर्ट एंड क्राफ्ट एवं एआई व अन्य गतिविधियाँ कराई जा रही हैं। ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कम्युनिकेशन मास्टरी, एक्टिव लिसनिंग एडवेंचर, व्यावसायिक लेखन, आईटी के साथ कॅरियर काउंसलिंग की जाएगी। कार्यशाला का समापन 28 मार्च को होगा।