अब बीएमएचआरसी में भी लगेगी एडल्ट बीसीजी वैक्सीन

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल। भोपाल डॉट कॉम

आम लोग अब टीबी से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले एडल्ट बीसीजी वैक्सीन को अब भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में भी लगवा सकेंगे। इसके लिए बीएमएचआरसी में एक पृथक सेंटर बनाया गया है। गुरूवार, दिनांक 15.3.2024 को बीएमचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों के साथ इसकी शुरूआत की। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि आम लोग प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आकस्मिक चिकित्सा इकाई में यह वैक्सीन लगवा सकेंगे। टीकाकरण से पूर्व व्यक्ति से लिखित सहमति ली जाएगी। टीकाकरण स्वेच्छा के आधार पर ही होगा। उन्होंने बताया कि बीएमएचआरसी टीबी उन्मूलन के लिए लगातार कार्य कर रहा है। संस्थान द्वारा इस संबंध में एक रिसर्च प्रोजेक्ट भी चल रहा है।

  1. 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग।
  2. ऐसे लोग जिन्हें पांच वर्षों में एक बार भी टीबी हुई हो।
  3. 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग।
  4. धूम्रपान करने वाले लोग।
  5. पिछले तीन साल के टीबी रोगियों के संपर्क में आने वाले लोग।
  6. मधुमेह से पीड़ित लोग और ऐसे लोग जिनका बॉडी मास इंडेक्स 18 किलो ग्राम से कम हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *