संतनगर इवनिंग बुलेटिन @ 7PM
संतनगर की खबरों के लिए क्यों सुबह का इंतजार शाम सात बजे BDC@&7PM बुलेटिन में होंगे अपडेट
सेवासदन को मिला वर्ष का श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय पुरस्कार
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सिक्स सिग्मा हेल्थ केयर संस्था ने रविवार को विज्ञान भवन दिल्ली में संत हिरदाराम नगर भोपाल स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को वर्ष का श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय पुरस्कार प्रदान किया है । पुरस्कार में एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये । सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय की ओर से यह पुरस्कार ट्रस्टी सुरेश आवतरामानी और वरिष्ठ प्रबंधक कुशल धर्मानी ने प्राप्त किया । सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को यह पुरस्कार मध्यभारत अंचल में उत्कृष्ठ नेत्र सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने के फलस्वरूप दिया गया है । पुरस्कार वितरण समारोह में एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, सुविख्यात फिल्म और टीवी कलाकार यशपाल शर्मा और मोटीवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे ।सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर संस्थान द्वारा देश के जम्मू कश्मीर, उत्त्राखण्ड और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्वी राज्यों के दुर्गम हाई अल्टीट्यूड पहाड़ी क्षेत्रों में आपदाग्रस्त नागरिकों और सैन्य दलों को एयर एम्बुलैंस की सहायता से हेल्थकेयर सेवाएं सुलभ कराता है । इस काम में डॉक्टर प्रदीप भारद्वाज और उनकी धर्मपत्नि डॉ. अनीता भारद्वाज सेवारत हैं । संस्था द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पतालों की सेवाओं और गुणवत्ता का आंकलन करते हुए प्रतिवर्ष उन्हें पुरस्कृत/सम्मानित किया जाता है । इसी कड़ी में नेत्र सुरक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2023-24 का पुरस्कार सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को प्रदान किया गया है
गोवा सिंधी सम्मेलन में जुटेंगे देशभर से सिंधी प्रतिनिधि
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
अखिल भारतीय सिंधी समाज का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 14 से 17 मार्च तक गोवा में आयोजित किया गया है। संस्थापक अध्यक्ष त्रिलोक दीपानी ने बताया कि सम्मेलन में देशभर से 200 प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं। दीपानी ने बताया कि सम्मेलन में सिंधी समाज को राजनीतिक हल प्रदान करने, लोकसभा, विधान सभा, नगर निगम एवं राज्य सभा में सिंधियों के लिए सीट रिजर्व रखने, सिंधियों को अल्पसंख्यक घोशित कर मिलने वाली सभी सुविधाएं देने, सिंधी साहित्यकारों, कलाकारों एवं लेखकों को पदमभूशण देने, सिंधी भाशा के उत्थान के लिए उसे रोजगार से जोड़ने, जो विद्यार्थी कक्षा 12वीं सिधी में उत्तीण करे उसे केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सिंधी शिक्षक की नौकरी प्रदान करे, इस तरह केन्द्रीय विद्यालयों एवं प्रदेशों में रिक्त सिंधी शिक्षकों की पूर्ति संभव हो सकेगी। इसके अलावा राश्ट्रीय स्तर पर सिंधी बुद्धिजीवियों द्वारा केन्द्र सरकार से की जा रही डिमांड फार सिंधी स्टेट इन भारत का समर्थन किया जाएगा। दीपानी ने बताया कि सिंधी समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जिसमें मृत्यु भोज को पूरी तरह से खत्म करने, पगड़ी रस्म के दिन चालू हुई भोजन की नई कुरीति को पूरी तरह से बंद करने, शादियों में आडम्बर एवं प्री-वेडिंग शूट खत्म करने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।