संतनगर इवनिंग बुलेटिन@7PM
संतनगर की खबरों के लिए क्यों सुबह का इंतजार हर शाम सात बजे BDC NEWS इवनिंग @ बुलेटिन से हों अपडेट
स्टूडेंट्स-परेंट्स के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल और नवनिध में आगामी सत्र 2024-25 कक्षा 11वीं के स्टूडेंट्स एवं परेंट्स के लिए कॅरियर ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उद्देश्य अभिभावकों को स्कूल में संचालित स्किल्स व्यक्तित्व विकास, अनुशासन के नियम, दिशा-निर्देशों, शिक्षण विधियों एवं विभिन्न शैक्षिक कौशलों एवं विकास कार्यशाला से परिचित कराना था। शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी के सचिव एसी साधवानी ने कहा कि समय का अनुपालन करना श्रेष्ठता, आपसी समझ एवं आदर की पहचान है। प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने कहा पालकों एवं बच्चों को रुल्स एवं रेगुलेशन का अनुपालन करना अनिवार्य है। विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर गोपाल गिरधानी, उपप्रचार्या आशा चंगलानी, कोर्डिनेटर देवेंद्र शर्मा, कोर्डिनेटर मिनी नायर, संगीत विभाग से भूपेश पाठक एवं सुयोग्यता शर्मा सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
चैतीचांद के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
सिंधी समाज उत्थान पंचायत विजयनगर की बैठक हुई, जिसमें भगवान झूलेलालजी के अवतरण दिवस चैतीचांद पर होने वाले आयोजनों की रूपरेखा तय की गई। साथ हितेश नारायनी को ऑडिटर मनोनीत करने का फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने की, जिसमें फैसला लिया गया गया चैतीचांद पर प्रभात फेरी श्री झूलेलालजी की आरती, भजन संध्या, सिंधी भजन, और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। विजय नगर, ओम नगर, सावन नगर वल्लभ नगर के सिंधी समाज के लोग श्री हरी सेवा गंगा धाम दरबार में पर्व का मनाएंगे। पंचायत की सदस्यता पर भी चर्चा हुई। आजीवन सदस्य बनने के लिए 500 रुपए शुल्क तय किया गया।
बैठक में संरक्षक रमेश भंभानी, महासचिव अशोक टिलवानी, मुख्य सलाहकार हीरानंद गनवानी, उपाध्यक्ष जितेंद्र सदाना, कोषाध्यक्ष किशन मुर्जानी और सचिव कैलाश आसवानी शामिल हुए।