PM @narendramodi जी.. पढ़िए क्या लिखा कांग्रेस ने

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल। भोपाल डॉट कॉम
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख केके मिश्रा ने X पर राजधानी भोपाल के आरजीपीवी गबन/घोटाले को लेरक सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए लिखा है।

चलिए पढ़िए क्या लिखा मिश्रा ने
राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय में कई सौ करोड़ रुपयों का ग़बन/घोटाला हुआ है,FIR भी हो चुकी है,कुलपति को तमाम राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के बाद इस्तीफ़ा भी देना पड़ा है…..
PM @narendramodi जी, विधानभवन चुनाव के वक़्त इसी भोपाल की एक सभा में आप भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ गारंटी देकर दिल्ली उड़ गये थे, यह भी हक़ीक़त है कि इसी सभा में आपने जिस NCP पर 70 हज़ार करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था,उसके दूसरे ही दिन एक NCP नेता को आपने भाजपा में शामिल कर उन्हें उप मुख्यमंत्री से नवाज़ कर पवित्र कर दिया….?
गारंटी क्या जुमला है…?
तकनीकी शिक्षा के उक्त पवित्र मंदिर में भ्रष्टों का जमावड़ा करने वाले कौन हैं,आपके ही राजनैतिक दल के ABP से आये वे प्रभावी राजनेता कौन है जो मस्तक पर तिलक लगाकर बातें बहुत (ई) मानदारी की करते हैं,जिनके पास विगत 20 सालों से विश्व विद्यालयों में ऐसे भ्रष्ट कुलपतियों की नियुक्तियों करवाने की “फ़्रेंचाइज़ी” भी है, PM सर,क्या भ्रष्टाचारियों की ऐसी नियुक्तियाँ करवाने वाले और बाद में उनके पनाहगारों बनने वालों के ख़िलाफ़ भी आपकी “गारंटियों” का कुछ अमल दिखाई देगा या यह भी जुमलों में ही तब्दील दिखाई देगी…..??
PM सर, आख़िरकार क्या कारण है कि अपने चहेतों के प्रामाणिक भ्रष्टाचार के मामलों पर आप खामोशी अख़्तियार कर लेते हैं…?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *