जिला पंचायत की बैठक हंगामाई रहीं, सदस्यों ने किया बहिष्कार
छतरपुर। अरूण तिवारी
Chhatarpur News : जिला पंचायत की बैठक का सदस्यों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बहिष्कार किया। उनके निशाने पर पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री थीं। बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष में किया गया था, जिसमें सदस्यों ने कहा, पंचायत अध्यक्ष को इसलिए चुना था कि वह विकास करेंगी। शासन की योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंचाएगी, लेकिन सदस्यों को विकास के लिए राशि तक नहीं मिल पा रही है
सदस्यों ने आरोप लगाया कि विकास कार्य केवल पंचायत अध्यक्ष के इलाके में हो रहे हैं। लगभग 5 करोड रुपए के कार्य अध्यक्ष के द्वारा अपने क्षेत्र में कराए गए हैं। जिन कार्यो की जांच को लेकर सदस्यों ने मांग उठाई है। गर्मी आ रही हैं, सदस्य अपने क्षेत्र में एक हेड पंप तक नहीं लगवा पा रहे हैं। हर बार बैठक में विकास प्रस्ताव लिए जाते हैं, लेकिन वह नहीं हो पाते।
अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री ने कहा. हर क्षेत्र में विकास के लिए राशि दी गई है। अध्यक्ष एक इलाके का नहीं पूरे जिले का होता है। विकास कार्यों में भेदभाव का सवाल ही नहीं है।
भोपाल डॉट कॉम