संतनगर Update

महाप्रयाण दिवस: संतजी चालीसा में किया स्वामीजी की सीख का गान

हाइलाइट्स

  • मिठी स्कूल में स्वामीजी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
  • “संतजी का सादगीपूर्ण जीवन अनुकरणीय”: बूलचंदानी
  • त्याग, सेवा और समर्पण की प्रतिमूर्ति संत शिरोमणि
  • संतनगर के स्कूलों में हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम


भोपाल.BDC NEWS
स्वामी हिरदाराम साहिबजी के 18वें महाप्रयाण दिवस पर मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही रामधुन का समवेत गान किया। संतजी के प्रेरणा से चल रहे स्कूलों में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों ने स्वामीजी के प्रति अपनी भावांजलि अर्पित की।

संस्था सचिव घनश्याम बूलचंदानी ने कहा कि संतजी ऐसी जीवात्मा रहे, जिन्होंने अत्यंत कम संसाधनों का उपयोग कर अपना जीवन पूर्ण सादगी से जीया। उनका जीवन साधारण जीवनयापन से असाधारण सामाजिक एवं सार्वजनिक हित के कार्यों की विलक्षण गाथा के समान है। संस्था के अकादमिक निदेशक गोपाल गिरधानी ने कहा कि संत जी की दिव्यता को उनके सद्कार्यों के माध्यम से सदा स्मरण किया जाएगा। संतजी ने समाज की वास्तविक उन्नति हेतु शिक्षा को अनिवार्य तत्व माना तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना की, जिनके माध्यम से आज युवा पीढ़ी उत्तम शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने कहा कि संत जी ने मानव हित के अपने किसी भी प्रयास का कभी यशगान नहीं किया। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संत चालीसा सिंधी में गाकर संतजी की महिमा का गान किया । विद्यार्थियों ने रामायण में से गुरू आधारित चौपाइयों का गान किया। एवं संत जी के प्रति अपने श्रृद्धा भाव व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन अंजू गोगिया द्वारा किया गया।

सेवा की राह पर चलेंगे


साधु वासवानी स्कूल स्वामी हिरदाराम जी को याद किया गया। शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने कहा कि संतजी ने जो सिमरन व समर्पण का मार्ग हमें दिखाया है उस मार्ग पर चलें और यह प्रण करें की हर दिन परमात्मा का सिमरन करेंगें और सेवा कार्य करेंगे। एमआईसी सदस्य राजेश हिंगोरानी, संतजी के अनुयायी अनिल चोटरानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के महासचिव सुरेश जसवानी, समाजसेवी चंद्रप्रकाश इसरानी, संस्कार स्कूल के सचिव बसंत चेलानी, समाजसेवी वासदेव वाधवानी ने संतजी के सेवा की राह पर चलने का संकल्प दोहराया। विद्यालय में जपु जी साहिब एवं सुखमनी पाठ का समापन हुआ, शिक्षिकाओं ने आरती, अनंद साहिब, अरदास की।

प्रार्थना सभा में नमन किया


नवनिध स्कूल की प्रार्थना सभा में संत हिरदारामजी को नमन किया गया। सेवा की राह पर चलने का संकल्प छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने दोहराया। प्राचार्य अमृता मोटवानी ने छात्राओं से कहा कि जीवन भर सेवा मार्ग पर चलना है। अच्छी बातों को अपनाकर जीवन में आगे बढ़ते रहना है। शिक्षिका शालिनी तलरेजा ने संतजी के जीवन को रेखांकितकिया।

बच्चों ने नमन किया


संस्कार विद्यालय में हिरदारामजी के निर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी व अन्य पदाधिकारियों ने संतजी के सेवा भाव को नमन किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने संतजी की सेवा की राह पर चलने का संकल्प दोहराया। संतजी के सेवा कार्यों को याद किया गया।

एलवीएस में याद किया गया

लक्ष्मीदेवी विक्योमल शर्राफ विद्यालय, प्रेरणा किरण पब्लिक स्कूल, वीना चार्ली दासवानी गर्ल्स पब्लिक स्कूल एवं एल.वी.एस. प्ले ग्रुप स्कूल गांधीनगर में पैरेन्ट्स-टीचर मीटिंग होने के कारण महाप्रयाण दिवस के एक दिन पहले संत हिरदाराम साहिब जी का याद किया गया। निर्वाण दिवस पर शनिवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा तीनों विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सुखमनी पाठ साहिब एवं रामधुन का आयोजन किया गया। शाला सचिव रमेश हिंगोरानी एवं सभी विद्यालय के प्राचार्यों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संत जी को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *