संतनगर Update

हरित महाकुम्भ अभियान में एक थैला, एक थाली पहुंचाई जाएगी

संस्कार विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि


भोपाल. BDC NEWS
संस्कार विद्यालय द्वारा प्रयागराज महाकुम्भ जो 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक 45 दिन के तक चलेगा, इसमें पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हरित महाकुम्भ अभियान को सफल बनाने के लिए ‘‘एक थैला एक थाली’’ अभियान के तहत विद्यायल के समस्त कर्मचारियों द्वारा एक थैला, एक थाली दिया गया एवं अभियान की शुरूआत की गई।


इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि प्रयागराज में 45 दिन का महाकुम्भ का अयोजन होने जा रहा है, जिसमें पर्यावरण की दृष्टि से प्लास्टिक का उपयोग न हो इसलिए राष्ट्रीय स्वयं संघ की योजना से एक अभियान चलाया गया है, जिसमें पूरे भारत वर्ष के कोने-कोने से प्रत्येक घर से एक थाली और एक थैला महाकुम्भ में पहुंचाया जाएगा, जो वहां पर आने वाले लोगों को वितरित किया जायेगा।


संस्था के सचिव बसंत चेलानी ने कहा कि प्रयागराज में जो महाकुम्भ का आयोजन होने जा रहा है, उसमें संघ की योजना से वहां आने वाले श्रद्धालुओं को एक थाली और एक थैला दिया जाएगा जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सके और प्लास्टिक के उपयोग को रोका जा सके।


इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश राजपाल, कोषाध्यक्ष चन्दर नागदेव, जय शर्मा अशोक हिमथानी, कन्हैयालाल मोटवानी, विद्यालय के प्राचार्य आर.के. मिश्रा, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, कोर्डिनेटर सीमा शर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *